American Court ने ट्रंप के खिलाफ 2020 के चुनाव संबंधी मामले की सुनवाई स्थगित की
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 3 2024 9:48AM
एक संघीय अपीलीय अदालत ने ट्रंप की एक लंबित अपील पर अभी तक फैसला नहीं दिया है जिसमें उन्होंने दलील दी है कि उन्हें राष्ट्रपति पद पर बने रहते हुए उठाए गए कदमों के लिए अभियोग से छूट प्राप्त है।
अमेरिका में एक संघीय न्यायाधीश ने 2020 में हुए चुनाव के नतीजों को पलटने की साजिश के आरोप में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मार्च में शुरू होने वाले मुकदमे की सुनवाई को औपचारिक रूप से स्थगित कर दिया है।
अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट न्यायाधीश तान्या चुटकन ने चार मार्च को होने वाले मुकदमे की सुनवाई शुक्रवार को स्थगित कर दिया लेकिन इसके लिए अभी कोई नयी तारीख नहीं दी गई।
एक संघीय अपीलीय अदालत ने ट्रंप की एक लंबित अपील पर अभी तक फैसला नहीं दिया है जिसमें उन्होंने दलील दी है कि उन्हें राष्ट्रपति पद पर बने रहते हुए उठाए गए कदमों के लिए अभियोग से छूट प्राप्त है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़