अमेरिका ने रॉकेट हमलों की निंदा करते हुए इजरायल के आत्मरक्षा अधिकार का किया समर्थन
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोरगन ओर्टागस ने एक बयान जारी करके कहा कि अमेरिका इजराइल भर में निर्दोष नागरिकों तथा उनके समुदायों पर गाजा से हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहादियों के रॉकेट हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करता है।
वाशिंगटन। अमेरिका ने इजराइल पर गाजा चरमपंथियों के रॉकेट हमलों की निंदा की और साथ ही यहूदी देश के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया है। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। चरमपंथियों ने शनिवार को इजराइल पर कम से कम 250 रॉकेट दागे, जिनमें कई लोगों की मौत हो गई।
When Hamas and PIJ continue to choose terrorism, they prevent the world from trying to help the Palestinians in Gaza and they cause harm to Palestinians.
— Jason D. Greenblatt (@jdgreenblatt45) May 5, 2019
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोरगन ओर्टागस ने एक बयान जारी करके कहा कि अमेरिका इजराइल भर में निर्दोष नागरिकों तथा उनके समुदायों पर गाजा से हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहादियों के रॉकेट हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करता है।
इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया ने कम दूरी के मिसाइलो का किया परीक्षण
उन्होंने एक बयान में कहा कि हम हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों से इसे तत्काल रोकने की मांग करते हैं। प्रवक्ता ने कहा कि हम इजराइल के साथ हैं और उन पर हुए हमलों पर अत्मरक्षा के उसके अधिकार का पूरा समर्थन करते हैं।
अन्य न्यूज़