अमेरिका ने वेनेजुएला से तेल के नौवहन में शामिल कंपनियों, जहाजों पर लगाए प्रतिबंध

us-companies-involved-in-shipments-of-oil-from-venezuela-restrictions-imposed-on-ships
[email protected] । Apr 6 2019 12:36PM

अमेरिका के वित्त विभाग ने प्रतिबंधों की घोषणा की जिसमें एक कंपनी लाइबेरिया के मोनरोविया स्थित बालितो बे शिपिंग इंक है। विभाग ने बताया कि दूसरी कंपनी यूनान की प्रोपर मैनेजमेंट इंक है।

वाशिंगटन। अमेरिका ने वेनेजुएला से क्यूबा में तेल के नौवहन में शामिल दो कंपनियों के साथ करीब तीन दर्जन जहाजों को शुक्रवार को वित्तीय प्रतिबंध सूची में डाल दिया। इस प्रतिबंध का मकसद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ाना और विपक्ष को ताकत देना है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध रूप से घुसने वाले भारतीयों में आई 56 फीसदी तक कमी

अमेरिका के वित्त विभाग ने प्रतिबंधों की घोषणा की जिसमें एक कंपनी लाइबेरिया के मोनरोविया स्थित बालितो बे शिपिंग इंक है। विभाग ने बताया कि दूसरी कंपनी यूनान की प्रोपर मैनेजमेंट इंक है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में सरकारी 5जी के कयासों को ट्रंप के शीर्ष सलाहकार ने नकारा

वेनेजुएला से कच्चे तेल का आयात करने वाला क्यूबा प्रमुख देश है और इसके बदले में वह राजनीतिक सलाहकार, खुफिया और सैन्य अधिकारी तथा मेडिकल पेशेवर भेजता है जो मादुरो सरकार को सत्ता में बने रहने में मदद करते हैं।  अब इस प्रतिबंध के बाद अमेरिका का कोई नागरिक या संस्था इन कंपनियों के साथ लेनदेन नहीं कर सकती।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़