अमेरिका ने खशोगी के हत्या के दोषियों को सजा सुनाए जाने को ‘महत्वपूर्ण कदम’ बताया

us-calls-khashoggi-conviction-of-murder-conviction-an-important-step
[email protected] । Dec 24 2019 10:25AM

सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में पांच लोगों को मृत्युदंड सुनाया गया लेकिन इस संबंध में सऊदी अरब के शक्तिशाली शहजादे मोहम्मद बिन सलमान के दो शीर्ष सहयोगियों को दोषमुक्त करार दिया गया है।

वाशिंगटन। अमेरिका ने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में सऊदी अरब द्वारा पांच लोगों को मौत की सजा सुनाए जाने का सोमवार को स्वागत किया। विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने फैसले के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज का यह फैसला भयानक अपराध को अंजाम देने वालों को जिम्मदार ठहराने की दिशा में अहम कदम है।’’ इस फैसले को तुर्की, अधिकार समूहों और वाशिंगटन पोस्ट अखबार ने मजाक बताया है। 

इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में पांच लोगों को मृत्युदंड

सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में पांच लोगों को मृत्युदंड सुनाया गया लेकिन इस संबंध में सऊदी अरब के शक्तिशाली शहजादे मोहम्मद बिन सलमान के दो शीर्ष सहयोगियों को दोषमुक्त करार दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि अमेरिका, ‘‘सऊदी अरब को निष्पक्ष एवं पारदर्शी न्यायिक प्रक्रिया अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है।” उन्होंने कहा, “ हम उन पर और अधिक पारदर्शिता लाने और हर किसी को जवाबदेह बनाने का दबाव डाल रहे हैं।”

इसे भी पढ़ें: OIC कार्ड धारक दें ध्यान! भारतीय-अमेरिकी पुराने पासपोर्ट लाएं साथ, नहीं तो हो जाएगी दिक्कत

रियाद ने इस हत्या को “अनैतिक” कार्य करार दिया था लेकिन सीआईए और संयुक्त राष्ट्र के एक विशेष दूत दोनों ने शहजादे सलमान से इसका सीधा संबंध बताया था। सऊदी अरब इस आरोप को सिरे से नकारता रहा है। अमेरिकी सरकार शहजादे पर ऐसा कोई आरोप लगाने से बचती रही है और सऊदी अरब के साथ अच्छे रिश्ते बरकरार रखने को प्राथमिकता देती है क्योंकि वह हथियारों का एक बड़ा खरीदार होने के साथ ही ईरान के खिलाफ अमेरिका का साथ देता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़