US Ambassador Dance Video: 'हुस्न तेरा तौबा तौबा' गाने पर अमेरिकी राजदूत ने जमकर किया डांस, देखें वीडियो

US Ambassador
ANI
अभिनय आकाश । Oct 30 2024 6:11PM

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह की मेजबानी की। व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह में देश भर से कांग्रेसियों, अधिकारियों और कॉर्पोरेट अधिकारियों सहित 600 से अधिक प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकियों ने भाग लिया।

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने आज दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में दिवाली समारोह के दौरान अपने नृत्य प्रदर्शन से डांस फ्लोर पर रंग जमा दिया। गार्सेटी ने विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज़ के लोकप्रिय बॉलीवुड गीत 'तौबा तौबा' पर डांस किया। 53 वर्षीय गारसेटी मंच पर भांगड़ा करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जब वह भूरे रंग के कुर्ते और शेड्स की एक जोड़ी में हिट गाने पर नृत्य कर रहे हैं, तो भीड़ उनका उत्साहवर्धन कर रही है।

इसे भी पढ़ें: Ayodhya Deepotsav: भगवान राम की धरती पर 28 लाख दीये जलाकर बनेगा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

व्हाइट हाउस दिवाली उत्सव

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह की मेजबानी की। व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह में देश भर से कांग्रेसियों, अधिकारियों और कॉर्पोरेट अधिकारियों सहित 600 से अधिक प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकियों ने भाग लिया। राष्ट्रपति के रूप में मुझे व्हाइट हाउस में अब तक के सबसे बड़े दिवाली रिसेप्शन की मेजबानी करने का सम्मान मिला है। मेरे लिए, यह बहुत मायने रखता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस के खचाखच भरे ईस्ट रूम में कहा सीनेटर, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के रूप में दक्षिण एशियाई अमेरिकी मेरे स्टाफ के प्रमुख सदस्य रहे हैं। कमला से लेकर डॉ. मूर्ति और आप में से आज यहां मौजूद कई लोगों को मुझे गर्व है कि मैंने अमेरिका जैसा दिखने वाला प्रशासन बनाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी की।

इसे भी पढ़ें: Yogi Government के ऐतिहासिक आठवें दीपोत्सव पर अयोध्या के साधु संतों में विशेष उल्लास

बाइडन ने व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में कहा कि राष्ट्रपति के तौर पर मुझे व्हाइट हाउस में अब तक के सबसे बड़े दिवाली समारोह की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला है। मेरे लिए इसका बहुत महत्व है। 2016 की याद दिलाते हुए बाइडेन ने कहा कि वो पहले उपराष्ट्रपति थे जिन्होंने अपने घर के दरवाजे दिवाली इवेंट के लिए खोले थे। अब ये अमेरिका में एक चलन बन चुका है। राष्ट्रपति हो या उपराष्ट्रपति दिवाली इवेंट का आयोजन किया जाता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़