संयुक्त राष्ट्र मानवधिकार बैठक आयोजित करेगा अमेरिका
अमेरिकी राजदूत निकी हेली अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के मानवाधिकारों के महत्व के मुद्दे पर सुरक्षा परिषद की एक बैठक आयोजित करने के लिए संकल्पबद्ध हैं और यह आयोजन आज होगा।
संयुक्त राष्ट्र। अमेरिकी राजदूत निकी हेली अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के मानवाधिकारों के महत्व के मुद्दे पर सुरक्षा परिषद की एक बैठक आयोजित करने के लिए संकल्पबद्ध हैं और यह आयोजन आज होगा लेकिन ऐसा रूस, चीन और परिषद के अन्य सदस्यों की आपत्तियों पर अमेरिकी संबोधन के बाद ही होगा। हेली ने अप्रैल की शुरूआत में संयुक्त राष्ट्र की सबसे शक्तिशाली संस्था में अमेरिका की अध्यक्षता की शुरूआत के अवसर पर संवाददाताओं से कहा था कि वह एक ऐसी बैठक चाहती हैं, जो ‘‘किसी पर उंगली न उठाते हों’’ बल्कि इसमें निहित मानवाधिकार के उन मुद्दों को देखती हो, जिनसे संघर्ष या तनाव पैदा होता है।
उन्होंने उदाहरण के तौर पर सीरियाई राष्ट्रपति बशर असद के खिलाफ छात्रों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शनों का हवाला दिया, जिससे छह साल तक संघर्ष छिड़ गया। इसके अलावा उन्होंने पुलिस द्वारा प्रताड़ित ट्यूनीशियाई फल विक्रेता के आत्मदाह का हवाला दिया, जिससे देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। इसके अलावा उन्होंने उत्तर कोरिया में मानवाधिकारों का हवाला दिया। संयुक्त राष्ट्र में रूस के उप राजदूत पेट्रलीचेव ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा, ‘‘यह आम बयान सच नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा पर मानवाधिकारों के उल्लंघन से खतरा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम हर चीज को सुरक्षा परिषद क्यों ले जा रहे हैं? ऐसे में अन्य संस्थाओं को भंग कर दिया जाना चाहिए।’’
अन्य न्यूज़