UNSC की बैठक के बाद संयुक्त राष्ट्र का बयान, महामारी को लेकर एकजुट रहने की अपील की
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोरोना वायरस पर पहली बैठक में सुरक्षा परिषद से अपील करते हुये बृहस्पतिवार को कहा,‘‘इस मुश्किल समय में परिषद का एकजुट होकर इससे निपटने के लिए संकल्प लेना बहुत महत्वपूर्ण है।’
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने सुरक्षा परिषद से कोविड-19 महामारी से निपटने में एकजुट रहने का आह्वान किया। उन्होंने इसे ‘‘एक पीढ़ी की लड़ाई’’ करार दिया।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका में कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 15 हजार पार
उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोरोना वायरस पर पहली बैठक में सुरक्षा परिषद से अपील करते हुये बृहस्पतिवार को कहा,‘‘इस मुश्किल समय में परिषद का एकजुट होकर इससे निपटने के लिए संकल्प लेना बहुत महत्वपूर्ण है।’’ सत्र में भाग लेने वाले राजनयिकों ने एएफपी को गुतारेस के भाषण के बारे में जानकारी दी।
Members of UN Security Council have expressed their support for all efforts of the Secretary-General concerning potential impact of #COVID19 to conflict-affected countries&recalled the need for unity&solidarity with all those affected: Dominican Republic Permanent Mission to UN pic.twitter.com/yABjBmf1QN
— ANI (@ANI) April 10, 2020
अन्य न्यूज़