हिरासत में लिए गए अमेरिकी सैनिक के मामले में संयुक्त राष्ट्र कमान ने उत्तर कोरिया से बात शुरू की

General Andrew Harrison
प्रतिरूप फोटो
twitter

जनरल एंड्रयू हैरिसन ने कहा कि युद्धविराम समझौते के तहत स्थापित संचार माध्यम से प्रक्रिया शुरू की गई है। इस युद्धविराम समझौते के तहत 1950-53 के कोरियाई युद्ध के तहत लड़ाई रोक दी गई थी। उन्होंने कहा कि पीवीटी (प्राइवेट) ट्राविस किंग की सलामती कमान की मुख्य चिंता है।

सियोल। संयुक्त राष्ट्र कमान के उप कमांडर ने कहा कि कमान ने हिरासत में लिए गए अमेरिकी सैनिक के मामले में उत्तर कोरिया के साथ बातचीत शुरू की है। सैनिक पिछले हफ्ते कोरियाई प्रायद्वीप की भारी सुरक्षा वाली सीमा को पार कर उत्तर कोरिया में प्रवेश कर गया था। जनरल एंड्रयू हैरिसन ने कहा कि युद्धविराम समझौते के तहत स्थापित संचार माध्यम से प्रक्रिया शुरू की गई है। इस युद्धविराम समझौते के तहत 1950-53 के कोरियाई युद्ध के तहत लड़ाई रोक दी गई थी। उन्होंने कहा कि पीवीटी (प्राइवेट) ट्राविस किंग की सलामती कमान की मुख्य चिंता है।

इसे भी पढ़ें: Israel : न्यायिक सुधार विधेयक पर मतदान से पहले नेतन्याहू को अस्पताल से छुट्टी दी गई

उन्होंने चर्चाओं की संवेदलनशीलता का हवाला देते हुए इस बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया। उत्तर कोरिया ने किंग के बारे में सार्वजनिक रूप से चुप्पी साध रखी है। किंग मंगलवार को सीमा पार कर गए थे जब वह संभवत: फोर्ट ब्लिस, टेक्सास की ओर जा रहे थे। अमेरिकी अधिकारियों ने किंग की सलामती को लेकर चिंता जाहिर की है और कहा कि उत्तर कोरिया ने उनके बारे में सूचना देने के अनुरोध को अनदेखा किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़