संरा प्रमुख Guterres ने वैश्विक जैव विविधता के सरंक्षण के लिए नए संकल्प लेने का आग्रह किया
एंतोनियो गुतारेस ने वैश्विक जैव विविधता के संरक्षण के लिए देशों से नए संकल्प लेने का आग्रह किया और निजी क्षेत्र से भी इसमें शामिल होने का आह्वान किया। कोलंबिया के कैली में संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता शिखर सम्मेलन में अपने भाषण के दौरान गुतारेस ने कहा, ‘‘प्रकृति ही जीवन है और फिर भी हम इसके खिलाफ युद्ध लड़ रहे।
कैली (कोलंबिया) । संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने वैश्विक जैव विविधता के संरक्षण के लिए देशों से नए संकल्प लेने का आग्रह किया और निजी क्षेत्र से भी इसमें शामिल होने का आह्वान किया। कोलंबिया के कैली में संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता शिखर सम्मेलन में अपने भाषण के दौरान गुतारेस ने कहा, ‘‘प्रकृति ही जीवन है और फिर भी हम इसके खिलाफ युद्ध लड़ रहे हैं। यह एक ऐसा युद्ध जिसमें कोई विजेता नहीं हो सकता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर दिन, हम कई प्रजातियों को खो रहे हैं। हर मिनट हम अपने समुद्रों, नदियों और झीलों में प्लास्टिक कचरे से भरा एक ट्रक उड़ेल रहे हैं। यह अस्तित्व के संकट जैसा है।’’
कनाडा के मॉन्ट्रियल में 2022 में तय किए गए प्रस्तावों पर आगे की कार्यवाही के लिए कैली में यह शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जो कि दो सप्ताह तक जारी रहेगा। मॉन्ट्रियल में तय किए गए प्रस्तावों में धरती पर पौधों और पशु के जीवन को बचाने के लिए 23 उपायों पर काम करना शामिल है। गुतारेस ने कहा कि कोई भी देश चाहे वह अमीर हो या गरीब, जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता की हानि और प्रदूषण से होने वाली तबाही से अछूता नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘कैली में शिखर सम्मेलन के समापन से पहले हमें नए संकल्प लेने होंगे और हमें निजी क्षेत्र को भी इसमें शामिल करना चाहिए। लोग प्रकृति को मुफ्त, अनंत संसाधन नहीं मान सकते।
अन्य न्यूज़