मॉन्ट्रियल के निकट मॉल के ऊपर दो छोटे विमान टकराए
[email protected] । Mar 18 2017 11:57AM
मॉन्ट्रियल में एक व्यस्त शॉपिंग मॉल के ऊपर दो छोटे विमानों के टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए।
सेंट ब्रुनो। मॉन्ट्रियल में एक व्यस्त शॉपिंग मॉल के ऊपर दो छोटे विमानों के टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। क्यूबेक के जनसुरक्षा मंत्री मार्टिन कोइटेयुक्स ने शुक्रवार दोपहर मॉन्ट्रियल में एक समारोह में शिरकत करते हुए इस संबंध में जानकारी दी।
क्यूबेक के लोगुएइल शहर की पुलिस ने बताया कि दोनों विमानों में केवल एक-एक विमान चालक था और दोनों घायल हो गए हैं। मॉन्ट्रियल के दक्षिणी तट पर सेवाएं देने वाले पुलिस बल की प्रवक्ता नैंसी कोलागियाकोमो ने कहा, ‘‘एक विमान एक स्टोर की छत पर गिरा और एक विमान पार्किंग स्थल में गिरा।’’ एक प्रत्यक्षदर्शी न्हील मार्टिनेज ने कहा कि उसने दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में एक व्यक्ति देखा, जिसका शव कुचल गया प्रतीत होता था।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़