Eastern Ukrainian के शहर पर दो रूसी मिसाइलों ने किया हमला, पांच लोगों की मौत : अधिकारी

Russian missiles
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

दोनेत्स्क के गवर्नर पावलो किरिलेंको ने कहा कि ये हमले 40-40 मिनट के अंतराल पर हुए। उन्होंने कहा कि हमले में नौ पांच मंजिला इमारतें, आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए। हमले में एक होटल भी क्षतिग्रस्त हो गया जहां विदेशी पत्रकार ठहरा करते थे।

कीव। पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्स्क क्षेत्र में पोकरोव्स्क शहर के मध्य में सोमवार शाम को दो रूसी मिसाइलों से हमला किया गया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। यूक्रेन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि रूस के आंशिक कब्जे वाले क्षेत्र में उस जगह पर ये हमले किए गए जिस पर अब भी यूक्रेन का कब्जा है। दोनेत्स्क के गवर्नर पावलो किरिलेंको ने कहा कि ये हमले 40-40 मिनट के अंतराल पर हुए। उन्होंने कहा कि हमले में नौ पांच मंजिला इमारतें, आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए। हमले में एक होटल भी क्षतिग्रस्त हो गया जहां विदेशी पत्रकार ठहरा करते थे।

इसे भी पढ़ें: BRICS summit में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी: अफ्रीकी विदेश मंत्री

इसके अलावा भोजनालयों, दुकानों और प्रशासनिकों भवन को भी नुकसान पहुंचा। यूक्रेन के गृह मंत्री इहोर क्लिमेंको ने कहा कि हमले में यूक्रेन की सरकारी आपदा सेवा के एक स्थानीय अधिकारी सहित पांच लोग मारे गए ओर 31 अन्य लोग घायल हो गए। क्लिमेंको ने कहा कि घायलों में 19 पुलिसकर्मी, पांच बचावकर्मी और एक बच्चा शामिल है। ‘सस्पिलने’ समाचार साइट ने पोकरोव्स्क के नगर सैन्य प्रशासन के प्रमुख सरही दोब्रियाक के हवाले से बताया कि हमले में सात लोग मारे गए हैं और 27 लोग घायल हुए हैं। हालांकि इस विरोधाभासी रिपोर्ट की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ऑनलाइन जारी एक बयान में रूस पर पूर्वी यूक्रेन में ‘‘तबाही’’ मचाने का आरोप लगाया। उन्होंने अपने बयान के साथ क्षतिग्रस्त इमारतों की तस्वीरें भी साझा कीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़