संघीय एजेंट बनकर ठगी करने वाले भारतीय मूल के दो व्यक्ति गिरफ्तार

[email protected] । Jun 9 2017 12:36PM

संघीय एजेंट बनकर लोगों को धोखा देने और अमेरिका में आव्रजक का दर्जा दिलाने का झांसा देने के आरोप में भारतीय मूल के दो व्यक्तियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

न्यूयार्क। संघीय एजेंट बनकर लोगों को धोखा देने और अमेरिका में आव्रजक का दर्जा दिलाने का झांसा देने के आरोप में भारतीय मूल के दो व्यक्तियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने इस तरह लोगों से करीब 60 लाख डालर की ठगी की। कैलीफोर्निया निवासी हरदेव पानेसर और मेक्सिको निवासी राफेल हास्ति ने आंतरिक सुरक्षा विभाग (डीएचएस) का अधिकारी बनकर लोगों से झूठा वादा किया कि वे शुल्क का भुगतान कर अमेरिका में आव्रजक का दर्जा हासिल कर सकते हैं।

इनके अलावा कैलीफोर्निया निवासी 56 वर्षीय गुरदेव सिंह को भी धोखाधड़ी वाली इस साजिश में मदद करने का दोषी पाया गया। तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन लोगों पर अमेरिका का कर्मचारी अथवा अधिकारी बनकर लोगों से धोखाधड़ी करने और झूठी साजिश रचने के कुल 11 आरोप लगाए गए हैं। इस प्रकार के आरोपों में अधिकतम 50 साल के कारावास और 10 लाख डालर तक के जुर्माने की सजा हो सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़