Twitter ने राजनीतिक विज्ञापनों पर प्रतिबंध से सामाजिक कल्याण संबंधी संदेशों को दी छूट

twitter-exempts-social-welfare-messages-from-ban-on-political-ads
[email protected] । Nov 16 2019 10:27AM

ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसे ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि ‘मशीन लर्निंग’ तकनीक से अविश्वसनीय सूचनाओं को रोक पाने में समस्या आने की वजह से यह निर्णय लिया गया।

वाशिंगटन। ट्विटर ने कहा है कि राजनीतिक विज्ञापनों पर लगाए गए उसके प्रतिबंध से उन संदेशों को छूट मिलेगी जिनमें सामाजिक या पर्यावरणीय मामलों को उठाया गया होगा। ट्विटर ने 22 नवंबर से सभी ‘पेड’ राजनीतिक संदेशों पर प्रतिबंध लगाए जाने के अपने कदम के बारे में जानकारी दी और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा जाहिर की गई चिंताओं को दूर किया। ट्विटर ने अपनी नई नीति में कहा कि शिक्षित करने, जागरुकता फैलाने, लोगों से असैन्य मुहिमों में भाग लेने की अपील करने वाले, आर्थिक विकास, पर्यावरण सुरक्षा या सामाजिक समानता से जुड़े विज्ञापनों को अनुमति दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Twitter ने लिया बड़ा फैसला, राजनीतिक प्रचार सामग्री पर लगाई रोक

ट्विटर ने राजनीतिक विज्ञापनों को प्रतिबंध की घोषणा 30 अक्टूबर को की थी जिसका मकसद नेताओं द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार को रोकना था। ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसे ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि ‘मशीन लर्निंग’ तकनीक से अविश्वसनीय सूचनाओं को रोक पाने में समस्या आने की वजह से यह निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि फेसबुक पर राजनीतिक प्रचार के तथ्यों की जांच करने का काफी दबाव है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़