Israel के लिए जासूसी करने का संदेह, Turkey ने 33 लोगों को हिरासत में लिया

arrested
ANI Image

इन संदिग्धों को इस्तांबुल और सात अन्य प्रांतों में छापे के दौरान हिरासत में लिया गया। अनादोलु के मुताबिक इन संदिग्धों को कथित तौर पर तुर्किये में रहने वाले फलस्तीनियों के साथ-साथ उन लोगों की जासूसी करने के लिए भर्ती किया गया था जो इजराइली सरकार का विरोध करते हैं।

अंकारा। तुर्किये के अधिकारियों ने इजराइल के लिए जासूसी करने के संदेह में 33 लोगों को हिरासत में लिया है। तुर्किये की सरकारी समाचार एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी अनादोलु की खबर के अनुसार अधिकारी अब भी 13 उन अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं जिनके बारे में समझा जाता है कि उनके संबंध इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद से हैं।

एजेंसी के अनुसार इन संदिग्धों को इस्तांबुल और सात अन्य प्रांतों में छापे के दौरान हिरासत में लिया गया। अनादोलु के मुताबिक इन संदिग्धों को कथित तौर पर तुर्किये में रहने वाले फलस्तीनियों के साथ-साथ उन लोगों की जासूसी करने के लिए भर्ती किया गया था जो इजराइली सरकार का विरोध करते हैं। खबर के अनुसार कि इजरायली अधिकारियों ने कथित तौर पर सोशल मीडिया के जरिए इन संदिग्धों से संपर्क किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़