उत्तर कोरिया की जमीन पर कदम रखने वाले पहले मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रम्प
इस ऐतिहासिक क्षण में ट्रम्प ने असैन्यकृत क्षेत्र में उत्तर और दक्षिण कोरिया को बांटने वाली कंक्रीट की सीमा को पार कर उत्तर कोरिया के क्षेत्र में कदम रखा। ट्रम्प ने कल ही इस दौरे की जानकारी ट्विटर पर दी थी।
पनमुनजोम। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार को कोरियाई प्रायद्वीप को विभाजित करने वाले असैन्यकृत क्षेत्र पहुंचे। डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्तर कोरिया की जमीन पर पहली बार कदम रखा। पूर्व दुश्मन देश की धरती पर पहुंचने वाले वह पहले मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति हैं।
In a historic moment, Trump walks across the concrete blocks dividing North and South Korean territory in the DMZ, saying he is “proud” to step over the border pic.twitter.com/xKEyNjesRs
— AFP news agency (@AFP) June 30, 2019
इस ऐतिहासिक क्षण में ट्रम्प ने असैन्यकृत क्षेत्र में उत्तर और दक्षिण कोरिया को बांटने वाली कंक्रीट की सीमा को पार कर उत्तर कोरिया के क्षेत्र में कदम रखा। ट्रम्प ने कल ही इस दौरे की जानकारी ट्विटर पर दी थी। ट्रम्प और किम कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण के मामले को लेकर दो बार शिखर वार्ता कर चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: किम जोंग-उन DMZ में डोनाल्ड ट्रम्प से करेंगे मुलाकात: दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति
हनोई में फरवरी में बेनतीजा रही शिखर वार्ता के बाद दोनों पहली बार आज मिलेंगे। पहली बार दोनों पिछले साल सिंगापुर में मिले थे।
अन्य न्यूज़