ट्रंप ने कनाडा में केली क्राफ्ट को UN में राजदूत नियुक्ति करने के लिये चुना
अगर अमेरिकी सीनेट केली के नाम की पुष्टि कर देती है तो निक्की हेली के इस्तीफे बाद से खाली हुए इस पद पर उनकी नियुक्ति की जाएगी। निक्की हेली ने पिछले साल के अंत में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने शुक्रवार को कहा कि वह कनाडा में अमेरिकी राजदूत केली क्राफ्ट को संयुक्त राष्ट्र में अगले राजदूत के रूप में नामित कर रहे हैं। ट्रंप ने दो ट्वीट किये, जिसमें उन्होंने लिखा, "केली ने उत्कृष्टता के साथ हमारे देश का प्रतिनिधित्व किया है और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनके नेतृत्व में हमारे देश का उच्चतम स्तर पर प्रतिनिधित्व किया जाएगा।’’
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक लड़ाई जीतने के लिए सभी उपाय करेगा भारत : जेटली
I am pleased to announce that Kelly Knight Craft, our current Ambassador to Canada, is being nominated to be United States Ambassador to the United Nations....
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 22, 2019
....Kelly has done an outstanding job representing our Nation and I have no doubt that, under her leadership, our Country will be represented at the highest level. Congratulations to Kelly and her entire family!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 22, 2019
अगर अमेरिकी सीनेट केली के नाम की पुष्टि कर देती है तो निक्की हेली के इस्तीफे बाद से खाली हुए इस पद पर उनकी नियुक्ति की जाएगी। निक्की हेली ने पिछले साल के अंत में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
अन्य न्यूज़