सुस्त पड़ी आर्थिक को उठाने के लिए चीन ने उठाया ये बड़ा कदम
चीन के मंत्रिमंडल ने बुधवार को कहा कि कंपनियों एवं निजी निकायों को बिजली एवं इंटरनेट शुल्क, बंदरगाह एवं रेलवे शुल्क तथा कई अन्य शुल्कों में सालाना करीब 300 अरब युआन यानी 45 अरब डॉलर की राहत मिलेगी।
बीजिंग। चीन ने आर्थिक वृद्धि दर की सुस्त पड़ती रफ्तार को वापस गति देने के लिये कंपनियों एवं निजी निकायों को करों में 45 अरब डॉलर की छूट दी है। चीन ने आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये पिछले महीने 300 अरब डॉलर की कर राहत देने की घोषणा की थी। यह इसकी पहली किश्त है। चीन की आर्थिक वृद्धि दर दो दशक के निचले स्तर पर आ गयी है। इसके अलावा चीन अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध की चुनौती से भी जूझ रहा है।
इसे भी पढ़ें: रिजर्व बैंक की नीतिगत घोषणा से पहले घरेलू बाजारों ने की सतर्क शुरुआत
चीन के मंत्रिमंडल ने बुधवार को कहा कि कंपनियों एवं निजी निकायों को बिजली एवं इंटरनेट शुल्क, बंदरगाह एवं रेलवे शुल्क तथा कई अन्य शुल्कों में सालाना करीब 300 अरब युआन यानी 45 अरब डॉलर की राहत मिलेगी। आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि कंपनियों के लिये बिजली शुल्क में 10 प्रतिशत की कटौती की गयी है। इसके साथ ही मध्यम एवं छोटे उपक्रमों के लिये इंटरनेट शुल्क में 15 प्रतिशत की कटौती की गयी है।
इसे भी पढ़ें: भारत ने तूफान प्रभावित नेपाल को सहायता का संकल्प जताया
मंत्रिमंडल ने कहा कि ट्रेडमार्क के पंजीयन शुल्क में भी कटौती की जाएगी। निजी निकायों के लिये पोस्टल आयात शुल्क, रीयल एस्टेट पंजीयन शुल्क, पासपोर्ट शुल्क और मोबाइल इंटरनेट शुल्क आदि में कटौती की जाएगी।
China’s tech sector as a percentage of the United States #China #economy #tech https://t.co/Z3veWXQyUh pic.twitter.com/HBPU3N62Q8
— Baysource Global (@Baysource) April 2, 2019
अन्य न्यूज़