केन्या के होटल में हुए हमले में मृतक संख्या बढ़कर 21 हुई, अभियान खत्म

the-number-of-dead-was-21-in-the-attack-in-kenya-hotel
[email protected] । Jan 17 2019 12:04PM

केन्या के राष्ट्रपति उहूरु केन्याटा ने पहले कहा था कि मंगलवार को ड्यूसिट होटल परिसर में हुए हमले में शामिल सभी हमलावरों को 20 घंटे के अभियान के बाद सुरक्षा बलों ने मार गिराया है।

नैरोबी। केन्या के नैरोबी में स्थित एक होटल परिसर में हुए जिहादी हमले में मृतक संख्या बढ़कर बुधवार को 21 हो गई। पुलिस प्रमुख जोसेफ बोइनेट ने बताया कि मृतक संख्या 14 से बढ़कर 21 हो गई है। पीड़ितों में केन्या के 16, अमेरिका का एक, ब्रिटेन का एक और अफ्रीकी मूल के दो सदस्य हैं। केन्या के राष्ट्रपति उहूरु केन्याटा ने पहले कहा था कि मंगलवार को ड्यूसिट होटल परिसर में हुए हमले में शामिल सभी हमलावरों को 20 घंटे के अभियान के बाद सुरक्षा बलों ने मार गिराया है।

इसे भी पढ़ें- इराक में 2018 में विदेशी सैनिकों की संख्या में एक चौथाई तक कटौती: प्रधानमंत्री

इस हमले में सैकड़ों लोगों को बचा लिया गया और सभी जिहादी मारे गए। निगरानी समूह ‘साइट’ के अनुसार हमले की जिम्मेदारी अल कायदा से संबंधित समूह अल-शबाब ने ली है। समूह ने कहा कि उसने येरूशलम को इजराइल की राजधानी घोषित किए जाने के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले का बदला लेने के लिए यह हमला किया।

इसे भी पढ़ें- अब आखिरी सांस तक जेल में रहेंगे नवाज शरीफ, क्या है इसकी वजह पकिस्तान की सेना से पंगा या गुनाह

स्थानीय मीडिया द्वारा दिखाई गई रोंगटे खड़े कर देने वाली सीसीटीवी फुटेज में काले कपड़े पहने सशस्त्र लोग मंगलवार दोपहर बाद लग्जरी होटल परिसर में प्रवेश करते दिख रहे हैं। एक आत्मघाती बम विस्फोट से हमला होने का पता चला। पुलिस अभी मलबे को साफ कर और पीड़ितों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़