केन्या के होटल में हुए हमले में मृतक संख्या बढ़कर 21 हुई, अभियान खत्म
केन्या के राष्ट्रपति उहूरु केन्याटा ने पहले कहा था कि मंगलवार को ड्यूसिट होटल परिसर में हुए हमले में शामिल सभी हमलावरों को 20 घंटे के अभियान के बाद सुरक्षा बलों ने मार गिराया है।
नैरोबी। केन्या के नैरोबी में स्थित एक होटल परिसर में हुए जिहादी हमले में मृतक संख्या बढ़कर बुधवार को 21 हो गई। पुलिस प्रमुख जोसेफ बोइनेट ने बताया कि मृतक संख्या 14 से बढ़कर 21 हो गई है। पीड़ितों में केन्या के 16, अमेरिका का एक, ब्रिटेन का एक और अफ्रीकी मूल के दो सदस्य हैं। केन्या के राष्ट्रपति उहूरु केन्याटा ने पहले कहा था कि मंगलवार को ड्यूसिट होटल परिसर में हुए हमले में शामिल सभी हमलावरों को 20 घंटे के अभियान के बाद सुरक्षा बलों ने मार गिराया है।
इसे भी पढ़ें- इराक में 2018 में विदेशी सैनिकों की संख्या में एक चौथाई तक कटौती: प्रधानमंत्री
इस हमले में सैकड़ों लोगों को बचा लिया गया और सभी जिहादी मारे गए। निगरानी समूह ‘साइट’ के अनुसार हमले की जिम्मेदारी अल कायदा से संबंधित समूह अल-शबाब ने ली है। समूह ने कहा कि उसने येरूशलम को इजराइल की राजधानी घोषित किए जाने के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले का बदला लेने के लिए यह हमला किया।
#KenyaAttack Is it safe to travel to #Kenya after #Nairobi hotel explosion? https://t.co/trtlJDQ10T pic.twitter.com/p7L6iPbtQE
— Daily Express (@Daily_Express) January 15, 2019
BREAKING: Kenya president says 14 innocent people were killed in Tuesday's attack on hotel complex; declares attack over.
— The Associated Press (@AP) January 16, 2019
स्थानीय मीडिया द्वारा दिखाई गई रोंगटे खड़े कर देने वाली सीसीटीवी फुटेज में काले कपड़े पहने सशस्त्र लोग मंगलवार दोपहर बाद लग्जरी होटल परिसर में प्रवेश करते दिख रहे हैं। एक आत्मघाती बम विस्फोट से हमला होने का पता चला। पुलिस अभी मलबे को साफ कर और पीड़ितों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
अन्य न्यूज़