यहूदी कार्टून विवाद के बाद न्यूयॉर्क टाइम्स की घोषणा, नहीं करेगा प्रकाशित राजनीतिक कार्टून
कार्टून के प्रकाशन के बाद यहूदी समुदाय में नाराजगी व्याप्त हो गई थी। इसके संपादक जेम्स बेनेट ने कहा कि अखबार ने एक साल के लिए टाइम्स के अंतरराष्ट्रीय प्रकाशित संस्करण में राजनीतिक कार्टून नहीं छापने की योजना बनाई है।
न्यूयॉर्क। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कथित यहूदी विरोधी कार्टून पर विवाद के बाद ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने घोषणा की है कि वह अब अपने अंतरराष्ट्रीय संस्करण में प्रतिदिन राजनीतिक कार्टून को जगह नहीं देगा। अप्रैल में प्रकाशित इस कार्टून में नेतन्याहू को एक मददगार कुत्ते के रूप में दिखाया गया था जिसकी लगाम नेत्रहीन के तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाथ में दिखाई गई थी। इस चित्र में डोनाल्ड यहूदी टोपी पहने हुए चित्रित किये गये थे।
इसे भी पढ़ें: ''विश्व एथलेटिक्स'' के नाम से पहचाना जाएगा IAAF
इस कार्टून के प्रकाशन के बाद यहूदी समुदाय में नाराजगी व्याप्त हो गई थी। इसके संपादक जेम्स बेनेट ने कहा कि अखबार ने एक साल के लिए टाइम्स के अंतरराष्ट्रीय प्रकाशित संस्करण में राजनीतिक कार्टून नहीं छापने की योजना बनाई है।
The New York Times will no longer publish daily political cartoons in its international edition https://t.co/EUZoTYortT
— The New York Times (@nytimes) June 11, 2019
अन्य न्यूज़