ऑस्ट्रेलिया में बड़े पैमाने पर हुई हैकिंग से संसदीय प्रणालियों पर पड़ा असर

the-impact-of-massive-hacking-on-australian-parliamentary-systems

उन्होंने कहा, “हमारे साइबर विशेषज्ञों का मानना है कि इस दुर्भावनापूर्ण गतिविधि के लिए कोई दूसरा देश जिम्मेदार है।”

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को कहा कि बड़े पैमाने पर हुई हैकिंग से देश की मुख्य राजनीतिक पार्टियां भी प्रभावित हुई हैं और इसके पीछे किसी दूसरे देश का हाथ है। देश में व्यापक स्तर पर हुई हैकिंग का असर संसदीय प्रणालियों पर भी पड़ा। 

इसे भी पढ़े: एफबीआई के पूर्व निदेशक का दावा, 2017 में की थी ट्रंप को हटाने की चर्चा

प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने सांसदों को बताया कि पूर्व में हुई संसदीय प्रणाली की हैकिंग की जांच करते वक्त, “हमें यह भी मालूम हुआ कि कुछ राजनीतिक पार्टियां, लिबरल, लेबर एवं नेशनल्स के नेटवर्क भी इससे प्रभावित हुए।” उन्होंने कहा, “हमारे साइबर विशेषज्ञों का मानना है कि इस दुर्भावनापूर्ण गतिविधि के लिए कोई दूसरा देश जिम्मेदार है।”

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़