जापान के नये सम्राट से मिलने वाले पहले विदेशी नेता होंगे ट्रंप
ट्रंप की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने एक बयान में बताया कि एक मई 2019 को युवराज नारुहितो के जापान के नये सम्राट के रूप में ताजपोशी के बाद पहले राजकीय अतिथि के रूप में ट्रंप 25 से 28 मई तक जापान की यात्रा पर रहेंगे। सैंडर्स ने बताया कि ट्रंप प्रधानमंत्री शिंजो अबे से भी बातचीत करेंगे। इससे पहले वे दोनों 26-27 अप्रैल को वाशिंगटन में वार्ता करेंगे।
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया जापान के युवराज नारुहितो के सम्राट बनने के बाद उनसे मुलाकात करने वाले पहले विदेशी राजकीय अतिथि होंगे। व्हाइट हाउस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
#BREAKING @realDonaldTrump to be first foreign leader to meet Japan's new emperor: White House pic.twitter.com/MD0cxbPCRa
— AFP news agency (@AFP) April 19, 2019
इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने सऊदी अरब के 16 नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया
ट्रंप की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने एक बयान में बताया कि एक मई 2019 को युवराज नारुहितो के जापान के नये सम्राट के रूप में ताजपोशी के बाद पहले राजकीय अतिथि के रूप में ट्रंप 25 से 28 मई तक जापान की यात्रा पर रहेंगे। सैंडर्स ने बताया कि ट्रंप प्रधानमंत्री शिंजो अबे से भी बातचीत करेंगे। इससे पहले वे दोनों 26-27 अप्रैल को वाशिंगटन में वार्ता करेंगे।
अन्य न्यूज़