European Union की संसद ने Gaza में स्थायी युद्ध विराम के लिए प्रस्ताव पारित किया

Gaza
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

मूल पाठ में स्थायी युद्ध विराम की आवश्यकता को रेखांकित किया गया था, साथ ही युद्ध विराम के लिए हमास को खत्म करने की जरूरत और सभी शेष बंधकों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई का आह्वान किया गया था।

यूरोपीय संघ (ईयू) के सांसदों ने बृहस्पतिवार को एक प्रस्ताव पारित कर हमास के खिलाफ इजराइल के युद्ध में स्थायी युद्ध विराम की मांग की, साथ ही यह शर्त लगाया कि गाजा में फलस्तीनी आतंकवादी समूह का समूल नाश कर दिया जाए तथा उसके द्वारा बंधक बनाए गए सभी लोगों को रिहा किया जाए।

इस संघर्ष के कारण ईयू के देशों और संसद में राजनीतिक समूहों में वैचारिक मतभेद साफ नजर आया और प्रस्ताव को लेकर आम सहमति तक पहुंचना कोई आसान काम नहीं था।

मूल पाठ में स्थायी युद्ध विराम की आवश्यकता को रेखांकित किया गया था, साथ ही युद्ध विराम के लिए हमास को खत्म करने की जरूरत और सभी शेष बंधकों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई का आह्वान किया गया था।

प्रस्ताव के पक्ष में 312 वोट पड़े जबकि विरोध में 131 वोट पड़े और 72 सदस्य अनुपस्थित रहे। अक्टूबर में सांसदों द्वारा ‘‘मानवीय मदद के लिए अल्प विराम’’ के आह्वान पर सहमति जताने के बाद यह पहली बार था जब संसद ने युद्ध विराम का आह्वान किया। संशोधन में जोर दिया गया कि सभी बंधकों को ‘‘तत्काल और बिना शर्त रिहा किया जाए और आतंकवादी संगठन हमास को खत्म किया जाए’’।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़