Pakistan में खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा चौकी पर आतंकवादी हमला, 2 पुलिसकर्मियों की मौत

Terrorist attack
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 20 2023 7:29PM

रेजी के पुलिस अधीक्षक अरशद खान के हवाले से कहा गया है कि हमलावरों ने रात करीब 11:45 बजे पुलिसकर्मियों पर गोलियां चला दीं, जब पुलिसकर्मी रेजी मॉडल टाउन के प्रवेश द्वार पर ड्यूटी बदल रहे थे।

मीडिया रिपोर्टों में गुरुवार को कहा गया कि देश के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों ने एक पुलिस चौकी पर हमला कर दिया, जिसमें कम से कम दो पाकिस्तानी पुलिसकर्मी मारे गए और कई घायल हो गए। हमला बुधवार देर रात पेशावर शहर के रेगी मॉडल टाउन में हुआ जब टीटीपी आतंकवादियों के एक समूह ने एक पुलिस चेक पोस्ट पर गोलीबारी की। रिपोर्ट में रेजी के पुलिस अधीक्षक अरशद खान के हवाले से कहा गया है कि हमलावरों ने रात करीब 11:45 बजे पुलिसकर्मियों पर गोलियां चला दीं, जब पुलिसकर्मी रेजी मॉडल टाउन के प्रवेश द्वार पर ड्यूटी बदल रहे थे।

इसे भी पढ़ें: Pakistan Military trials: आर्मी एक्ट सभी पर नहीं होता है लागू, पाकिस्तान के चीफ जस्टिस ने क्यों कहा ऐसा?

खान ने कहा कि जहां एक पुलिस वैन खड़ी थी, वहां से लगभग 30 मीटर दूर नदी के पार से कम से कम 17 गोलियां चलाई गईं, जिसमें दो पुलिसकर्मी मारे गए और कई घायल हो गए। प्रतिबंधित टीटीपी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। द न्यूज इंटरनेशनल ने पेशावर पुलिस प्रवक्ता मुहम्मद आलम के हवाले से बताया कि एक तलाशी अभियान शुरू किया गया और हमले के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस टुकड़ियों को तैनात किया गया। टीटीपी की स्थापना 2007 में कई आतंकवादी संगठनों के एक छत्र समूह के रूप में की गई थी। हाल ही में, पाकिस्तान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन द्वारा संचालित आतंकवादी गतिविधियों की लहर से प्रभावित हुआ है।

इसे भी पढ़ें: Pakistan News: महिला जज को सरेआम धमकी देने पर इमरान खान ने मांगी माफी, इस्लामाबाद में दीवार गिरने से 11 की मौत

30 जनवरी को, पाकिस्तान तालिबान के एक आत्मघाती हमलावर ने पेशावर की एक मस्जिद में दोपहर की नमाज के दौरान खुद को उड़ा लिया, जिसमें 101 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए। फरवरी में टीटीपी आतंकवादियों ने पाकिस्तान के सबसे अधिक आबादी वाले शहर में कराची पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर हमला किया, जिससे गोलीबारी हुई जिसमें तीन विद्रोहियों और दो पुलिस कांस्टेबलों सहित चार अन्य की मौत हो गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़