नहीं कम हो रहा खालिस्तानियों का आतंक, 14 दिन के भीतर दूसरी बार किया हिंदू मंदिर पर हमला

khalistani
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses
रितिका कमठान । Jan 5 2024 10:15AM

खालिस्तानियों ने इससे पहले 22 दिसंबर 2023 को कैलिफोर्निया के नेवार्क में एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाया था। खालिस्तानियों ने इस दौरान स्वामीनारायण मंदिर वासना संस्था पर हमला किया था। इस हमले में खालिस्तानियों ने मंदिर की दीवारों पर खालिस्तानी समर्थक नारे लिखे थे।

अमेरिका में खालिस्तानियों की नापाक हरकतें लगातार जारी है। विदेशों में खालिस्तान समर्थकों का हिंदू मंदिरों पर हमला करने का सिलसिला बादस्तूर जारी है। यहां खालिस्तानियों ने एक बार फिर से हिंदू मंदिर को निशाना बनाया है। 14 दिनों के भीतर ये दूसरा मौका है जब खालिस्तानियों ने मंदिर पर अटैक किया है। खालिस्तानियों ने मंदिर के बोर्ड पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे। 

इसके साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द भी बोर्ड पर लिखे गए थे।

जानकारी के मुताबिक इस घटना की सूचना एक संगठन हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने दी है। फाउंडेशन के मुताबिक कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर पर खालिस्तान के समर्थकों ने हमला किया है। इस हमले में दीवार पर बनें चित्रों को खराब करने की कोशिश की गई है। इस घटना के सामने आने के बाद वह अमेरिकी सुरक्षाकर्मियों, सिविल राइट्स कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क में है।

दिसंबर में कैलिफोर्निया में हुई थी घटना

खालिस्तानियों ने इससे पहले 22 दिसंबर 2023 को कैलिफोर्निया के नेवार्क में एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाया था। खालिस्तानियों ने इस दौरान स्वामीनारायण मंदिर वासना संस्था पर हमला किया था। इस हमले में खालिस्तानियों ने मंदिर की दीवारों पर खालिस्तानी समर्थक नारे लिखे थे। इस घटना की जानकारी भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ही सामने आई थी।

एस जयशंकर भी दे चुके हैं बयान

विदेश मंत्री एस जयशंकर भी ने पहले खालिस्तानियों द्वारा किए गए हमले पर संज्ञान लेते हुए घटना की निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि इस तरह की घटनाओं के लिए जगह नहीं है। चरमपंथियों और अलगाववादियों पर रोक लगाना जरुरी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़