अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शिया बहुल इलाके में हुआ भयानक विस्फोट

Kabul capital
ANI

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शिया बहुल इलाके में शुक्रवार तड़के विस्फोट हुआ। तालिबान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, दशती बारची इलाके में एक शिक्षा संस्थान के अंदर विस्फोट हुआ।

इस्लामाबाद। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शिया बहुल इलाके में शुक्रवार तड़के विस्फोट हुआ। तालिबान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, दशती बारची इलाके में एक शिक्षा संस्थान के अंदर विस्फोट हुआ।

इसे भी पढ़ें: अनसेफ अबॉर्शन से हर रोज 8 महिलाओं की मौत, SC के फैसले से क्या पड़ेगा असर? महिला अधिकारों में भारत से कैसे पिछड़ा US

गृह मंत्रालय में तालिबान द्वारा नियुक्त प्रवक्ता अब्दुल नफी टकोर ने बिना विस्तृत जानकारी दिए बताया कि विस्फोट तड़के हुआ। टकोर ने कहा, ‘‘हमारे दलों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है।’’ विस्फोट की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़