तरनजीत सिंह संधू अमेरिका पहुंचे, ट्रंप को सौंपेंगे परिचय पत्र
1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी संधू वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास में दो सफल कार्यावधि पूरी कर चुके हैं जिनमें जुलाई 2013 से जनवरी 2017 तक उप राजदूत का उनका कार्यकाल शामिल हैं।
वाशिंगटन। वरिष्ठ राजनयिक तरनजीत सिंह संधू अमेरिका में भारत के नए राजदूत के रूप में सोमवार को यहां पहुंचे। भारतीय दूतावास ने उनके पहुंचने के बाद ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका में भारत के राजदूत संधू सुबह यहां पहुंचे और उन्होंने कार्यभार संभाल लिया।’’ भारतीय दूतावास में उप राजदूत अमित कुमार तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।
United States: India's Ambassador to the United States Taranjit Sandhu will present his credentials to US President Donald Trump on February 6 at the White House. https://t.co/tgQgLQ0RJO
— ANI (@ANI) February 4, 2020
1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी संधू वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास में दो सफल कार्यावधि पूरी कर चुके हैं जिनमें जुलाई 2013 से जनवरी 2017 तक उप राजदूत का उनका कार्यकाल शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: कौन है तरनजीत सिंह संधू जो होंगे अमेरिका में भारत के नए राजदूत
उन्होंने हर्षवर्द्धन श्रृंगला का स्थान लिया है, जिन्हें हाल ही में विदेश सचिव नियुक्ति किया गया है। संधू पिछले सप्ताह तक श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त थे। संधू राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में जल्द ही मुलाकात करके उन्हें अपना परिचय पत्र सौंप सकते हैं।
अन्य न्यूज़