खशोगी हत्या पर पोम्पिओ के लिए सऊदी अरब से बातचीत रही मुश्किल भरी
खशोगी की हत्या के बाद से पोम्पिओ राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील माने जा रहे दूसरे दौरे पर सऊदी अरब पहुंचे हैं हालांकि यह उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा क्योंकि उन्होंने अपने करीबी सहयोगी से अपराध में शामिल सभी लोगों को जिम्मेदार ठहराने की मांग की।
रियाद। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को पत्रकार एवं आलोचक जमाल खशोगी की हत्या के लिए सऊदी अरब के वली अहद पर दबाव बनाने और रियाद के साथ सामरिक संबंधों को बढ़ावा देने संबंधी बातचीत के बीच संतुलन बिठाने के लिए सोमवार को खासी मशक्कत करनी पड़़ी। पश्चिम एशिया की लंबी यात्रा पर निकले अमेरिका के शीर्ष राजनयिक ने शाह सलमान और उनके बेटे वली अहद मोहम्मद बिन सलमान के साथ बातचीत की।
इसे भी पढ़ें- चीन, रूस, जापान और भारत के साथ संबंध रखना अच्छा है: डोनाल्ड ट्रंप
इस बातचीत में यमन के संघर्ष और ईरान से मिल रही धमकियों समेत अन्य मुद्दों पर बातचीत की गई। खशोगी की हत्या के बाद से पोम्पिओ राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील माने जा रहे दूसरे दौरे पर सऊदी अरब पहुंचे हैं हालांकि यह उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा क्योंकि उन्होंने अपने करीबी सहयोगी से अपराध में शामिल सभी लोगों को जिम्मेदार ठहराने की मांग की।
The US Secretary of State Mike Pompeo has met King Salman. Pompeo says in a tweet that they discussed many issues, including #Yemen, #Iran, #Syria, and #Afghanistan. "Grateful for #SaudiArabia’s support for the UN political process on #Yemen,” Pompeo tweeted. pic.twitter.com/VAnpALBZ0S
— TOLOnews (@TOLOnews) January 15, 2019
इसे भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी का तुर्की ने दिया मुंहतोड़ जवाब
Saudi Arabia committed to accountability for Khashoggi killing: Pompeo https://t.co/0gOayfkTrv pic.twitter.com/f4BZFiGTtc
— The Globe and Mail (@globeandmail) January 14, 2019
पोम्पिओ ने उनसे बातचीत के बाद कहा कि शाह एवं वली अहद, “दोनों ने माना कि यह जवाबदेही तय होनी जरूरी है।” उन्होंने कहा, “उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।” सऊदी अरब के इस्तांबुल स्थित वाणिज्य दूतावास में दो अक्टूबर को पत्रकार खशोगी की हत्या के बाद से दोनों देशों के संबंध में तनाव रहा है।
अन्य न्यूज़