तालिबान ने काबुल में अंतरराष्ट्रीय एनजीओ कार्यालय पर हमला किया

taliban-attacked-international-ngo-office-in-kabul
[email protected] । May 8 2019 5:51PM

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहीमी ने बताया कि यह हमला एक गैर सरकारी संगठन ‘काउंटरपार्ट इंटरनेशनल’ के कार्यालयों के पास विस्फोट के साथ शुरू किया गया। अधिकारियों ने पहले बताया था कि यह विस्फोट केयर इंटरनेशनल के निकट हुआ है।

काबुल। तालिबान आतंकवादियों ने बुधवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक अंतरराष्ट्रीय सहायता संगठन के कार्यालय पर हमला कर उस पर कब्जा कर लिया है। अफगान अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह विस्फोट ऐसे समय में हुआ है, जब अमेरिका और तालिबान के प्रतिनिधि कतर में वार्ता कर रहे हैं ताकि करीब 18 साल पुराने संघर्ष को समाप्त किया जा सके।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहीमी ने बताया कि यह हमला एक गैर सरकारी संगठन ‘काउंटरपार्ट इंटरनेशनल’ के कार्यालयों के पास विस्फोट के साथ शुरू किया गया। अधिकारियों ने पहले बताया था कि यह विस्फोट केयर इंटरनेशनल के निकट हुआ है।

इसे भी पढ़ें: पाक का आकलन, नये ‘गृह युद्ध’ की ओर बढ़ सकता है अफगानिस्तान

रहीमी ने बताया, ‘‘कुछ हमलावर एनजीओ के परिसर में घुस गये। पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया है और परिसर से हमलावरों को बाहर खदेड़ने का अभियान जारी है।’’तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक ट्वीट में कहा कि काउंटरपार्ट अफगानिस्तान में ‘‘नुकसान पहुंचाने वाली’’ गतिविधियों में शामिल था और उसका संपर्क यूएसएआईडी से था।

इसे भी पढ़ें: रमजान के पहले दिन के लिए अमेरिका-तालिबान वार्ता को दिया गया विराम

जन स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिदुल्लाह मायर ने कहा कि हमले में नौ लोग घायल हुए है। कतर में चल रही वार्ता से पहले काबुल में पिछले सप्ताह एक व्यापक शांति सम्मेलन हुआ था जिसमें अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने रमजान के पहले दिन से संघर्षविराम का प्रस्ताव दिया था, लेकिन तालिबान ने इसे ठुकरा दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़