अफगानिस्तान के सैन्य अड्डे पर तालिबान का हमला, 10 सैनिकों की मौत

taliban-attack-on-afghan-military-base-10-afghan-soldiers-killed
[email protected] । Dec 28 2019 3:22PM

दक्षिण हेलमंद प्रांत में शनिवार को एक सैन्य अड्डे पर तालिबान के हमले में दस अफगान सैनिक मारे गए। उन्होंने कहा कि हमले के वक्त अड्डे पर 18 सैनिक मौजूद थे।चार सैनिक घायल हो गए और चार सैनिकों ने तालिबान हमलावरों को खदेड़ दिया। प्रांत के प्रवक्ता उमर जवाक ने कहा किअड्डे के अंदर शक्तिशाली विस्फोट में सैनिक मारे गए।

कंधार। दक्षिण हेलमंद प्रांत में शनिवार को एक सैन्य अड्डे पर तालिबान के हमले में दस अफगान सैनिक मारे गए। दक्षिण अफगानिस्तान के 215 माइवांड सेना कोर के प्रवक्ता नवाब जादरान ने ‘एएफपी’ से कहा कि अशांत सांगिन जिले में तालिबान ने सैन्य अड्डे तक एक सुरंग खोदी और फिर इसे विस्फोट कर उड़ा दिया।

इसे भी पढ़ें: भारत ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम का स्वागत किया

उन्होंने कहा कि हमले के वक्त अड्डे पर 18 सैनिक मौजूद थे। चार सैनिक घायल हो गए और चार सैनिकों ने तालिबान हमलावरों को खदेड़ दिया। प्रांत के प्रवक्ता उमर जवाक ने हमले की पुष्टि की और कहा कि अड्डे के अंदर शक्तिशाली विस्फोट में सैनिक मारे गए। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने मीडिया को भेजे गए बयान में हमले की जिम्मेदारी ली। उत्तरी प्रांत बल्ख में एक सैन्य अड्डे पर तालिबान के हमले में मंगलवार को सात अफगान सैनिक मारे गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़