मालदीव से सिंगापुर जाने की तैयारी में गोटबाया राजपक्षे, श्रीलंका को मुश्किल परिस्थितियों में छोड़कर भागे
श्रीलंका डेली मिरर ने सूत्रों के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे आज सुबह मालदीव के लिए रवाना हुए थे, उन्हें आज सिंगापुर के लिए रवाना होना है। दरअसल, सेना के एक विमान की मदद से राष्ट्रपति श्रीलंका से मालद्वीप के लिए रवाना हुए थे और अब जानकारी मिल रही है कि वो सिंगापुर रवाना होने वाले हैं।
कोलंबो। श्रीलंका में हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। ऐसे में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन के बाद प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा कर लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प भी हुए। जिसको लेकर सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछारें छोड़ी। इसके बावजूद प्रदर्शनकारी डटे रहे।
इसे भी पढ़ें: देश में दवाओं की कमी, इसलिए बीमार न पड़ें, श्रीलंका के डॉक्टरों की लोगों को सलाह
आपको बता दें कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के श्रीलंका को मुश्किल हालातों में छोड़कर भागने की वजह से प्रदर्शनकारी काफी भड़क गए हैं। जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बार फिर से देश में आपातकाल का ऐलान कर दिया है। इसी बीच जानकारी मिली है कि गोटबाया राजपक्षे मालदीव से सिंगापुर जाने वाले हैं और आज ही वो सिंगापुर के लिए रवाना होंगे।
श्रीलंका डेली मिरर ने सूत्रों के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे आज सुबह मालदीव के लिए रवाना हुए थे, उन्हें आज सिंगापुर के लिए रवाना होना है। दरअसल, सेना के एक विमान की मदद से राष्ट्रपति श्रीलंका से मालदीव के लिए रवाना हुए थे और अब जानकारी मिल रही है कि वो सिंगापुर रवाना होने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें: अशरफ गनी के बाद राजपक्षे भी अपने देश को मुश्किल दौर में छोड़कर भागे, मगर जेलेंस्की डटे हैं
विक्रमसिंघे को बनाया गया कार्यकारी राष्ट्रपति
गोटबाया राजपक्षे के देश छोड़कर भागने के बाद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को देश का कार्यकारी राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। संसद अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्दने ने ऐलान किया कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अपने विदेश प्रवास के दौरान कामकाज संभालने के लिए प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे की नियुक्ति की है। उन्होंने बताया कि यह संविधान के अनुच्छेद 37(1) के तहत किया गया है।
Sri Lankan President Gotabaya Rajapaksa who left for Maldives early this morning is to leave for Singapore later today: Sri Lanka's Daily Mirror reports citing sources
— ANI (@ANI) July 13, 2022
अन्य न्यूज़