श्रीलंकाई वायु सेना ने कोलंबो हवाईअड्डे के पास बरामद देशी बम को निष्क्रिय किया
पुलिस के एक सूत्र ने एएफपी को बताया कि देशी पाइप बम रविवार देर रात मुख्य टर्मिनल की ओर जाने वाली सड़क से बरामद किया गया था। ईस्टर पर सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद भारी सुरक्षा के साथ यह मार्ग खुला था।
कोलंबो। कोलंबो के मुख्य हवाईअड्डे के पास से बरामद पाइप बम को श्रीलंकाई वायु सेना ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। पुलिस के एक सूत्र ने एएफपी को बताया कि देशी पाइप बम रविवार देर रात मुख्य टर्मिनल की ओर जाने वाली सड़क से बरामद किया गया था। ईस्टर पर सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद भारी सुरक्षा के साथ यह मार्ग खुला था। सूत्र ने कहा की वह एक देशी बम था, जिसमें विस्फोटक पाइप में भरे थे।
#BREAKING Improvised bomb made safe near Colombo airport: police pic.twitter.com/KK8mbhUYqn
— AFP news agency (@AFP) April 22, 2019
वायुसेना के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन गिहान सेनेपविरत्ने ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि आईडी स्थानीय स्तर पर बनाया गया था। वायुसेना के एक प्रवक्ता ने कहा की यह छह फुट लंबा एक देशी पाइप बम था, जो सड़क के किनारे बरामद हुआ। उन्होंने कहा की हमने उसे हटाकर सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।
इसे भी पढ़ें: श्रीलंका में सिलसिलेवार बम विस्फोट के एक दिन बाद कर्फ्यू को हटाया गया
गौरतलब है कि यह बम ऐसे समय में बरामद हुआ है जब श्रीलंका में रविवार को गिरजाघरों तथा पांच सितारा होटलों में ईस्टर के मौके पर आत्मघाती हमलों सहित आठ बम धमाकों में कम से कम 207 लोगों की जान चली गई थी। बम मिलने से उड़ाने प्रभावित हुई हैं। श्रीलंका की सरकारी विमान कम्पनी (श्रीलंकन) ने यात्रियों को भण्डारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कड़ी सुरक्षा के कारण प्रस्थान से कम से कम चार घंटे पहले चेक-इन काउंटरों पर पहुंचने को कहा है।
अन्य न्यूज़