श्रीलंकाई खुफिया विभाग को मिली सूचना, बौद्ध मंदिरों को निशाना बना सकती हैं महिला हमलावर
डेली मिरर में सोमवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक, ईस्टर के दिन हमले के बाद पूर्वी प्रांत के संतामुरुतु में छापेमारी के दौरान एक मकान से पुलिस को स्कर्ट और सफेद ब्लाउज मिले थे।
कोलंबो। ईस्टर के मौके पर हुए हमलों के बाद की गई छापेमारी में एक मकान से बरामद सफेद कपड़ों के आधार पर यह दावा किया जा रहा है कि महिला हमलावर शायद बौद्ध मंदिरों को निशाना बनाने की योजना बना रही हैं।
इसे भी पढ़ें: ईस्टर पर हुए बम धमाकों के बाद श्रीलंका में बुर्के और नकाब पर लगा बैन
‘डेली मिरर’ में सोमवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक, ईस्टर के दिन हमले के बाद पूर्वी प्रांत के संतामुरुतु में छापेमारी के दौरान एक मकान से पुलिस को स्कर्ट और सफेद ब्लाउज मिले थे। इसके बाद श्रीलंकाई खुफिया एजेंसी को जानकारी मिली कि स्थानीय आतंकवादी संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) की महिला हमलावर संभवत: बौद्ध अनुयायी बनकर मंदिरों पर हमले की योजना बना रही हैं।
इसे भी पढ़ें: श्रीलंका विस्फोट मामले में राष्ट्रपति सिरिसेना ने पुलिस प्रमुख को किया निलंबित
खबर के अनुसार, 29 मार्च को मुस्लिम महिलाओं ने गिरिउल्ला में एक दुकान से 29,000 श्रीलंकाई रुपये में नौ सेट कपड़े खरीदे थे। दुकान की सीसीटीवी फुटेज में महिलाएं कपड़े खरीदती दिख रही हैं। पुलिस को मकान से अभी तक पांच सेट सफेद कपड़े मिले हैं और खुफिया विभाग बाकी सेट की तलाश में है।
अन्य न्यूज़