South Korea : विपक्ष से विवाद के चलते राष्ट्रपति ने किया संसद के उद्घाटन सत्र का बहिष्कार

Yun Suk Yeol
प्रतिरूप फोटो
ANI

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सूक योल ने संसद के औपचारिक उद्घाटन का बहिष्कार किया, क्योंकि शीर्ष अधिकारियों और उनकी पत्नी पर गलत काम करने के आरोपों को लेकर विपक्ष के साथ उनका मतभेद गहरा गया है। दक्षिण कोरिया की संसदीय परंपरा के अनुसार राष्ट्रपति नेशनल असेंबली के सत्रों के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हैं।

सियोल । दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सूक योल ने संसद के औपचारिक उद्घाटन का बहिष्कार किया, क्योंकि शीर्ष अधिकारियों और उनकी पत्नी पर गलत काम करने के आरोपों को लेकर विपक्ष के साथ उनका मतभेद गहरा गया है। दक्षिण कोरिया की संसदीय परंपरा के अनुसार राष्ट्रपति नेशनल असेंबली के सत्रों के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हैं। इसके साथ ही यून 1980 के दशक के अंत में देश में सैन्य तानाशाही समाप्त कर लोकतंत्र की स्थापना होने के बाद संसद के उद्घाटन सत्र का बहिष्कार करने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए हैं। 

रूढ़ीवादी यून ने 2022 में मामूली अंतर से राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की थी, जबकि संसद पर उदारवादियों का नियंत्रण है। यून संसद से अपने एजेंडे को लागू कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। संसद ने उनके एजेंडे को बाधित किया है और उनकी पत्नी तथा सरकारी अधिकारियों से जुड़े भ्रष्टाचार एवं सत्ता के दुरुपयोग के आरोपों की जांच की मांग की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़