दक्षिण कोरिया में इस साल पहली बार बढ़ा मुख्य ब्याज दर

south-korea-first-major-increase-in-interest-rates-this-year
[email protected] । Nov 30 2018 3:01PM

दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को इस साल पहली बार ब्याज दर में वृद्धि की। यह कदम लोगों द्वारा लिये जाने वाले कर्ज का बकाया बेहद ऊंचे स्तर पर पहुंच जाने तथा घरों की कीमतें बेहद बढ़ जाने को नियंत्रित करने के लिये उठाया गया है।

सियोल। दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को इस साल पहली बार ब्याज दर में वृद्धि की। यह कदम लोगों द्वारा लिये जाने वाले कर्ज का बकाया बेहद ऊंचे स्तर पर पहुंच जाने तथा घरों की कीमतें बेहद बढ़ जाने को नियंत्रित करने के लिये उठाया गया है। कोरियाई केंद्रीय बैंक ने मुख्य ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 1.75 प्रतिशत कर दिया।

यह भी पढ़ें- पाक PM ने दिया आश्वासन, कहा- भारतीय कैदी के मामले पर करेंगे विचार

यह पिछले साल नवंबर के बाद पहली वृद्धि है। उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया में लोगों के ऊपर बकाया कर्ज सितंबर महीने के अंत तक रिकॉर्ड 1300 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसके अलावा राजधानी सियोल समेत पूरे देश भर में घरों की कीमतें भी बेहद बढ़ गयीं।

यह भी पढ़ें- पाक विदेश मंत्री का शर्मनाक बयान, कहा- इमरान की गुगली में फंस गया भारत

सियोल एवं इसके आस-पास के क्षेत्रों में घरों की कीमतें इस साल जनवरी से अक्टूबर अवधि के दौरान तीन प्रतिशत बढ़ गयीं। यह तीन साल का सर्वाधिक स्तर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़