Gaza में संघर्ष विराम योजना में हमास के कुछ प्रस्तावित बदलाव व्यावहारिक, कुछ नहीं : Blinken

Blinken
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को कहा कि गाजा में युद्ध जारी रहेगा, क्योंकि हमास ने अमेरिका समर्थित संघर्ष विराम योजना में “कई” बदलावों का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ “व्यावहारिक” हैं और कुछ नहीं। उन्होंने यह नहीं बताया कि ये बदलाव क्या थे।

बेरूत । अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को कहा कि गाजा में युद्ध जारी रहेगा, क्योंकि हमास ने अमेरिका समर्थित संघर्ष विराम योजना में “कई” बदलावों का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ “व्यावहारिक” हैं और कुछ नहीं। उन्होंने यह नहीं बताया कि ये बदलाव क्या थे। कतर में पत्रकारों से बात करते हुए ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका और अन्य मध्यस्थ “इस समझौते की कोशिश” करते रहेंगे। ब्लिंकन वैश्विक समर्थन के साथ संघर्ष विराम प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए इस क्षेत्र में हैं। प्रस्ताव को इजराइल या हमास ने पूरी तरह से स्वीकार नहीं किया है। 

उग्रवादी समूह ने मंगलवार देर रात अपनी पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया में समझौते में “संशोधन” का अनुरोध किया गया। अमेरिकी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब लेबनान के हिजबुल्लाह ने अपने एक शीर्ष कमांडर की हत्या का बदला लेने के लिए उत्तरी इजराइल में बड़ी संख्या में रॉकेट दागे हैं, जिससे क्षेत्रीय तनाव और बढ़ गया है। इजराइल-हमास संघर्ष शुरू होने के करीब आठ महीने के दौरान ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने लगभग रोज इजराइल पर रॉकेट दागे हैं और उसका कहना है कि वह तभी रुकेगा जब गाजा में संघर्ष विराम होगा। इससे और भी अधिक विनाशकारी क्षेत्रीय संघर्ष की आशंका पैदा हो गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़