Pakistan PM Viral Video । छाता छीनकर आगे निकले Shehbaz Sharif, बारिश में भीगती रही महिला एस्कॉर्ट
पेरिस में बारिश होने की वजह से शहबाज को पैलेस के अंदर लेकर जाने के लिए एक महिला एस्कॉर्ट आगे आती है। महिला एस्कॉर्ट के करीब आते ही शहबाज उनके हाथ से छाता ले लेते हैं और आगे निकल जाते हैं। महिला एस्कॉर्ट खुद को बारिश से बचाने के लिए शहबाज के पीछे-पीछे तेज तेज चलती नजर आ रही है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इन दिनों फ्रांस में हैं। वह फ्रांस में दो दिवसीय न्यू ग्लोबल फाइनेंसिंग पैक्ट शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गए हैं। फ्रांस पहुंचते के साथ ही शहबाज ने एक ऐसी हरकत दी, जिसकी वजह से वह एक बार फिर से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।
महिला एस्कॉर्ट को बारिश में भीगने पर शहबाज ने किया मजबूर
फ्रांस के पेरिस के पैलैस ब्रोग्नियार्ट में न्यू ग्लोबल फाइनेंसिंग पैक्ट समिट का आयोजन किया गया, जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी शामिल हुए। शहबाज के कार्यालय ने फ्रांस में उनके आगमन का एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में, शहबाज पैलैस ब्रोग्नियार्ट के बाहर अपनी कार से निकलते नजर आ रहे हैं। पेरिस में बारिश होने की वजह से शहबाज को पैलेस के अंदर लेकर जाने के लिए एक महिला एस्कॉर्ट आगे आती है। महिला एस्कॉर्ट के करीब आते ही शहबाज उनके हाथ से छाता ले लेते हैं और आगे निकल जाते हैं। महिला एस्कॉर्ट खुद को बारिश से बचाने के लिए शहबाज के पीछे-पीछे तेज तेज चलती नजर आ रही है। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गयी और यूजर्स ने शहबाज की हरकतों पर सवाल उठाते हुए उनकी जमकर आलोचना की।
Prime Minister Muhammad Shehbaz Sharif arrived at Palais Brogniart to attend the Summit for a New Global Financial Pact in Paris, France. #PMatIntFinanceMoot pic.twitter.com/DyV8kvXXqr
— Prime Minister's Office (@PakPMO) June 22, 2023
इसे भी पढ़ें: बदला वर्ल्ड ऑर्डर, अमेरिका में ग्लोबल लीडर, ग्रैंड वेलकम देख किसने दे दी शहबाज शरीफ को पीएम मोदी से सीखने की नसीहत
शहबाज शरीफ की हरकत पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स
शहबाज शरीफ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर्स भड़क गए और उन्हें उनकी हरकत पर आड़े हाथों लिया। एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, 'महिला से छाता लेने की क्या जरूरत थी? उसे प्रवेश द्वार तक ले जाने का काम सौंपा गया था, जबकि ऐसा करते समय उसने (शहबाज) उसे छाते के पीछे छोड़ दिया था। उनके इरादे भले ही अच्छे रहे होंगे लेकिन कितने विचारहीन।' एक अन्य ने लिखा, 'उसका इरादा सही था लेकिन यह हास्यास्पद लग रहा है... वह अनजान और घबराया हुआ लग रहा है, वास्तव में उसे मार्गदर्शन करने के लिए कुछ अच्छे लोगों की जरूरत है।'
अन्य न्यूज़