पाक बातचीत के जरिए कश्मीर मुद्दे का शांतिपूर्ण हल चाहता है: कुरैशी
पाकिस्तान की विदेशी नीति की बुनियाद, चुनौतियों और मौकों को रेखांकित करते हुए कुरैशी ने कहा, ‘‘ देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को महफूज रखते हुए हम हमला रोकने के लिए विश्वसनीय राष्ट्रीय सुरक्षा क्षमताओं को बनाए रख रहे हैं।’’
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को कहा कि उनका मुल्क कश्मीर मुद्दे का ‘‘टिकाऊ और बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण’’ समाधान चाहता है। सेना की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, कुरैशी ने यह टिप्पणी इस्लामाबाद में नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी (एनडीयू) में राष्ट्रीय सुरक्षा और युद्ध पाठ्यक्रम में शिरकत रहे लोगों को संबोधित करते हुए की।
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान का दोगलापन- मुंह से शांति की अपील करता है और सरहद पर गोलीबारी
पाकिस्तान की विदेशी नीति की बुनियाद, चुनौतियों और मौकों को रेखांकित करते हुए कुरैशी ने कहा, ‘‘ देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को महफूज रखते हुए हम हमला रोकने के लिए विश्वसनीय राष्ट्रीय सुरक्षा क्षमताओं को बनाए रख रहे हैं।’’ विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘पाकिस्तान कश्मीर विवाद का टिकाऊ और बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण समाधान चाहता है।’’
यहां पूरा सुने की विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने क्या कहा-
PTIofficial PTV News Report on Minister of Foreign Affairs Shah Mahmood Qureshi addressing participants of National Security and War Course at National Defence University Islamabad (18.12.18)#PTI #NDU
— L 4 Lahori (@L4Lahori) December 18, 2018
SMQureshiPTI pic.twitter.com/YHqnqVw5p8 #NayaPakistan #PTI #NationalAssembly
आपको बता दे कि पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और बिना उकसावे के अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे एलओसी पर पाकिस्तानी जवानों की ओर से की गई गोलीबारी का भारतीय जवानों ने कड़ा और प्रभावी जवाब दिया। अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने के बारे में तत्काल कोई खबर नहीं मिली है।
इसे भी पढ़ें- रानिल विक्रमसिंघे के साथ काम करने को आतुर है अमेरिका
इससे ये साफ होता है कि पकिस्तान की कथनी और करनी में कितना फर्क है करतारपुर से दोस्ती का हाथ बढ़ाते है पकिस्तान तो दुसरी तरफ पीठ पर छूरा भौंकता है सरहद पर हमारे देश के जवानों को मार कर।
अन्य न्यूज़