श्रद्धालुओं के सऊदी अरब के पवित्र स्थान मक्का जानें पर लगी रोक, जाने वजह
कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को देखते हुए सऊदी अरब ने बृहस्पतिवार को इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल की यात्रा पर रोक लगा दी है।सऊदी अरब के इस फैसले का मकसद विदेशी नागरिकों को पवित्र शहर मक्का और काबा जाने से रोकना है,जहां दुनिया के एकअरब 80 करोड़ मुस्लिम एक दिन में पांच बार की नमाज अदा करते हैं।
दुबई। सालाना हज यात्रा से कुछ महीने पहले कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को देखते हुए सऊदी अरब ने बृहस्पतिवार को इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल की यात्रा पर रोक लगा दी है। पश्चिम एशिया में इस रोग के 220 से अधिक मामले सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है।
Saudi Arabia suspends entry for pilgrims to Mecca over #coronavirus fearshttps://t.co/EgSvrr0rLv pic.twitter.com/KusZuUCLG6
— AFP news agency (@AFP) February 27, 2020
सऊदी अरब के इस फैसले का मकसद विदेशी नागरिकों को पवित्र शहर मक्का और काबा जाने से रोकना है, जहां दुनिया के एक अरब 80 करोड़ मुस्लिम एक दिन में पांच बार की नमाज अदा करते हैं। फैसले में यह भी कहा गया है कि मदीना में पैगम्बर मोहम्मद के मस्जिद की यात्रा पर भी रोक रहेगी।
इसे भी पढ़ें: इवांका ट्रंप ने महिला अधिकार सुधारों पर सऊदी अरब, यूएई की सराहना की
सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने इस फैसले की घोषणा करते हुए बयान दिया, ‘‘सऊदी अरब इस विषाणु के प्रसार पर रोक के उपाय के तहत सभी अंतरराष्ट्रीय मानकों पर अपना सहयोग करेगा और वह अपने नागरिकों से अनुरोध करता है कि वे कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की यात्रा से पहले एहतियात बरतें।’’
अन्य न्यूज़