सऊदी अरब ने यमन विद्रोहियों के 5 ड्रोन विमानों को किया नष्ट
सऊदी अरब की सरकारी मीडिया ने गठबंधन सेना की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया कि इन ड्रोन विमानों ने अभा हवाईअड्डे को निशाना बनाया जहां बुधवार को विद्रोहियों की ओर से दागी गई मिसाइल से 26 नागरिक घायल हो गए थे। इसके अलावा ड्रोन विमानों का निशाना नजदीक का खामिस मुसैत शहर भी था जहां एक महत्वपूर्ण एअरबेस स्थित है।
रियाद। सऊदी बलों ने ईरान समर्थित यमन विद्रोहियों की ओर से हमले के लिए भेजे गए पांच ड्रोन विमानों को नष्ट कर दिया। रियाद के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन ने यह जानकारी दी। सऊदी अरब की सरकारी मीडिया ने गठबंधन सेना की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया कि इन ड्रोन विमानों ने अभा हवाईअड्डे को निशाना बनाया जहां बुधवार को विद्रोहियों की ओर से दागी गई मिसाइल से 26 नागरिक घायल हो गए थे। इसके अलावा ड्रोन विमानों का निशाना नजदीक का खामिस मुसैत शहर भी था जहां एक महत्वपूर्ण एअरबेस स्थित है।
Yemen war: Second assault on Saudi Abha airport in three days https://t.co/kpqMYXDiML
— BBC News (World) (@BBCWorld) June 14, 2019
इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब ने तनाव को लेकर खाड़ी और अरब लीग की तत्काल बैठक बुलाई
यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब वाशिंगटन ने ईरान पर ओमान की खाड़ी में दो तेल टैंकरों पर हमले के आरोप लगाए हैं। रणनीतिक समुद्री मार्ग पर तेल टैंकरों पर हमले की यह एक महीने में दूसरी घटना है। गठबंधन सेना ने अपने बयान में कहा कि सऊदी हवाई रक्षा बलों और वायुसेना ने हुती विद्रोहियों द्वारा अभा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे और खामिस मुसैत की ओर भेजे गए पांच मानवरहित ड्रोन विमानों को बीच में ही रोककर उन्हें सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। बयान में कहा गया कि हवाईअड्डा परिचालन सामान्य है।
अन्य न्यूज़