सऊदी अरब ने तनाव को लेकर खाड़ी और अरब लीग की तत्काल बैठक बुलाई

saudi-arabia-convenes-an-immediate-meeting-of-the-gulf-and-arab-league-on-tension
[email protected] । May 19 2019 10:24AM

सऊदी प्रेस एजेंसी ने कहा कि शाह सलमान ने खाड़ी नेताओं और अरब देशों को क्षेत्र में हाल के ‘‘हमलों और उनके नतीजों’’ पर चर्चा करने के लिए 30 मई को मक्का में दो आपात बैठकों में आमंत्रित किया है।

रियाद। सऊदी अरब ने खाड़ी में बढ़ते तनाव पर चर्चा करने के लिए क्षेत्रीय खाड़ी सहयोग परिषद और अरब लीग की तत्काल बैठक बुलाई है। सऊदी प्रेस एजेंसी ने कहा कि शाह सलमान ने खाड़ी नेताओं और अरब देशों को क्षेत्र में हाल के ‘‘हमलों और उनके नतीजों’’ पर चर्चा करने के लिए 30 मई को मक्का में दो आपात बैठकों में आमंत्रित किया है।

इसे भी पढ़ें: गुतारेस ने UN के आतंकवाद निरोधक अभियान में भारत के सहयोग की प्रशंसा की

ईरान के कथित खतरों पर अमेरिका द्वारा एक विमानवाहन पोत और बमवर्षक विमान तैनात करने के साथ ही खाड़ी में तनाव बढ़ गया है।गौरतलब है कि फुजैरा में रविवार को रहस्यमयी हमलों में सऊदी अरब के दो तेल टैंकरों समेत चार जहाजों को काफी नुकसान पहुंचा था।

इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब ने 4 महिला अधिकार कार्यकर्ता को किया रिहा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़