रूस ने जापान सागर में मिसाइलों के परीक्षण का दावा किया

missiles in the Sea
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि दो नौकाओं ने करीब 100 किलोमीटर दूर दुश्मन के युद्धपोत पर मिसाइल हमले का अभ्यास किया। मंत्रालय ने बताया कि दो मॉस्किट क्रूज मिसाइलों ने लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदा

मॉस्को। रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मॉस्को ने जापान सागर में जहाज रोधी मिसाइलों का परीक्षण किया है। मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि दो नौकाओं ने करीब 100 किलोमीटर दूर दुश्मन के युद्धपोत पर मिसाइल हमले का अभ्यास किया। मंत्रालय ने बताया कि दो मॉस्किट क्रूज मिसाइलों ने लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदा।

इसे भी पढ़ें: Saudi Arabia में बस दुर्घटनाग्रस्त, कम से कम 20 लोगों की मौत

मॉस्किट एक सुपरसोनिक जहाज रोधी क्रूज मिसाइल है जिसमें परमाणु हमला करने की भी क्षमता है। मंत्रालय ने बताया कि यह अभ्यास जापान सागर में ‘पीटर द ग्रेट बे’ में हुआ। बहरहाल, जापान के रक्षा मंत्रालय ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़