Saudi Arabia में बस दुर्घटनाग्रस्त, कम से कम 20 लोगों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 28 2023 9:58AM
हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। सरकारी ‘अल अखबारिया’ टीवी ने कहा कि दुर्घटना में 29 अन्य लोग जख्मी भी हुए हैं
रियाद। दक्षिण पश्चिम सऊदी अरब में खचाखच भरी बस एक पुल से टकराने के बाद पलट गई और उसमें आग लग गई। हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। सरकारी ‘अल अखबारिया’ टीवी ने कहा कि दुर्घटना में 29 अन्य लोग जख्मी भी हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: G20 बैठक में खालिस्तान मुद्दे के अंतरराष्ट्रीयकरण की धमकी
टीवी द्वारा प्रसारित दृश्यों में दिख रहा है कि बस जलकर नष्ट हो गई है। चैनल की खबर के मुताबिक, यमन की सीमा से सटे असीर प्रांत में यह हादसा बस के ब्रेक ‘फेल’ होने (ब्रेक के काम नहीं करने) की वजह से हुआ। यह दुर्घटना रमज़ान के महीने के पहले हफ्ते में हुई है। इस्लाम के पवित्र महीने में परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिताने के लिए लोग यात्रा करते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़