यूक्रेन पर रूस के हमले ने खाद्य सुरक्षा संकट को जन्म दिया, WEF में नेताओं का बयान
विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में मंगलवार को कई नेताओं ने कहा कि यूक्रेन पर रूस के हमले के विरुद्ध एकता सराहनीय है लेकिन इस युद्ध ने खाद्य सुरक्षा समेत कई संकटों को जन्म दिया है।
दावोस। यहां विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में मंगलवार को कई नेताओं ने कहा कि यूक्रेन पर रूस के हमले के विरुद्ध एकता सराहनीय है लेकिन इस युद्ध ने खाद्य सुरक्षा समेत कई संकटों को जन्म दिया है। इसके साथ ही कई अन्य नेताओं ने यह भी कहा कि जिन देशों के चीन और अमेरिका के साथ नजदीकी संबंध हैं उन पर किसी एक गुट में शामिल होने का दबाव बनाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: टेक्सास में खुलेआम हुआ बच्चों का कत्लेआम, जो बाइडन ने कहा बोले- हमें कदम उठाना ही होगा
बैठक में शामिल विश्व के अनेक देशों के नेताओं ने कहा की भोजन की कमी और अनाज की कीमतों में वृद्धि के कारण पलायन बढ़ेगा और पहले से गरीब देशों में अस्थिरता में इजाफा होगा। पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस के खिलाफ नाराजगी जताई और राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को सौ प्रतिशत सहयोग देने का संकल्प लिया। फिनलैंड के विदेश मंत्री पेक्का हाविस्तो ने कहा, ‘‘हम पूरी तरह नये हालात में हैं और हमें जागना होगा।
अन्य न्यूज़