रूस ने भारत में आतंकी हमले की योजना बना रहे IS के आत्मघाती हमलावर को किया गिरफ्तार
रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार आतंकवादी ने "भारत के सत्तारूढ़ हलकों के प्रतिनिधियों में से एक" के खिलाफ हमले की योजना बनाई।
रूस ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आंतकी कथित तौर पर आत्मघाती हमले का प्रयास करने के लिए भारत की यात्रा करने की योजना बना रहा था। रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार आतंकवादी ने "भारत के सत्तारूढ़ हलकों के प्रतिनिधियों में से एक" के खिलाफ हमले की योजना बनाई। रूस में एफएसबी ने मध्य एशियाई क्षेत्र के एक देश के मूल निवासी अंतरराष्ट्रीय संगठन इस्लामिक स्टेट द्वारा रूस में प्रतिबंधित एक सदस्य की पहचान की और उसे हिरासत में लिया।
इसे भी पढ़ें: म्यांमार बहाना US निशाना? जयशंकर बोले- दूर के लोग कभी भी झाड़ सकते हैं पल्ला, हमने अफगानिस्तान में ये देखा
फेडरल सिक्योरिटी सर्विस ने मध्य एशियाई देश के एक मूल निवासी के रूप में उसकी पहचान की है। बताया जा रहा है कि उसने भारत में सत्ताधारी दल यानी बीजेपी के किसी नेता पर हमला करने की योजना बनाई थी। सिक्योरिटी सर्विस द्वारा एक बयान में इसके बारे में बताया गया है। एफएसबी की विज्ञप्ति में कहा गया, "उसके बाद, उसे रूस जाने, आवश्यक दस्तावेजों को पूरा करने और एक हाई-प्रोफाइल आतंकवादी कृत्य करने के लिए भारत जाने का काम दिया गया।"
इसे भी पढ़ें: ताइवान पर चीन की तिलमिलाहट, यूक्रेन- रूस की जंग के बीच ऑस्ट्रेलिया में 17 देशों के बीच युद्धाभ्यास, भारत भी हुआ शामिल | Pitch Black Exercise
गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट और इसकी सभी गतिविधियों को रूस में आतंकवादी संगठन के रूप में घोषित किया गया है। रूस के गृह मंत्रालय के मुताबिक IS अपनी विचारधारा को प्रचारित करने के लिए विभिन्न इंटरनेट आधारित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा है। इस संबंध में संबंधित अलर्ट सभी सुरक्षा एजेंसियां साइबर स्पेस पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
अन्य न्यूज़