ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ 2 कोरोना के प्रकोप पर जनता को करेंगी संबोधित

Elizabeth on corona

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के चलते एक दिन में 708 मौत हुईं और मृतकों का आंकड़ा 4,313 पर पहुंच गया है। देश लॉकडाउन के तीसरे हफ्ते के लिए तैयार है। बकिंघम पैलेस के मुताबिक महारानी संकट के इस वक्त में किए गए प्रयासों के लिए अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य कर्मियों का निजी तौर पर धन्यवाद करेंगी।

लंदन। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन और राष्ट्रमंडल देशों के नाम असाधारण विशिष्ट संबोधन में रविवार को लोगों से कोरोना वायरस के प्रकोप से उत्पन्न चुनौतियों का डटकर सामना करने की अपील करेंगी। राजपरिवार से जुड़े अधिकारियों ने इसे “बेहद निजी’’ संबोधन बताया है। शनिवार को भाषण का सार जारी किया गया। रविवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शाम सात बजे इस संबोधन का प्रसारण किया जाएगा और यह महारानी के 68 साल के शासन में महज चौथी बार होगा जब वह वार्षिक ‘क्रिसमस डे’ संदेश से इतर विशेष रूप से भाषण देंगी।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में अगले दो हफ़्तों में हालात हो सकते हैं और भी मुश्किल: ट्रम्प

महारानी का यह संबोधन ऐसे वक्त हो रहा है जब शनिवार को ब्रिटेन में कोरोना वायरस के चलते एक दिन में 708 मौत हुईं और मृतकों का आंकड़ा 4,313 पर पहुंच गया है। देश लॉकडाउन के तीसरे हफ्ते के लिए तैयार है। बकिंघम पैलेस के मुताबिक महारानी संकट के इस वक्त में किए गए प्रयासों के लिए अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य कर्मियों का निजी तौर पर धन्यवाद करेंगी। विंडसर कैसल में रिकॉर्ड किए गए भाषण में वह कहेंगी, “मैं बेहद चुनौतीपूर्ण समय में आपसे बात कर रही हूं।” वह कहेंगी, “हमारे देश के लिए यह अशांति का समय है, ऐसी अशांति जो कुछ लोगों के लिए दुख लाई है, कई के लिए आर्थिक मुसीबत और हम सभी के नियमित जीवन में भारी बदलाव लाई है।”

इसे भी पढ़ें: चिकित्सा सामान की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने पर सहमत हुए मोदी और ट्रम्प

कोरोना वायरस से संक्रमित प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने महामारी के खिलाफ संगठित कदमों का आह्वान करते हुए अपनी सरकार को युद्ध स्तर पर कार्य करने में व्यस्त कर रखा है। महारानी कहेंगी, “मुझे उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में हर कोई इस बात पर गर्व कर सकेगा कि वे इस चुनौती से कैसे निपटे थे।” वह और उनके 98 वर्षीय पति प्रिंस फिलिप अपनी उम्र के चलते एहतियात के तौर पर 19 मार्च को विंडसर कैसल चले गए थे।

 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़