कतर का एक फैसला और गहरा गया गाजा-इजरायल का संकट, गाजा में फिर नेतन्याहू ने ढाया कहर

Qatar
newswire
अभिनय आकाश । Nov 11 2024 7:49PM

यह नया हमला ऐसे समय में हुआ है, जब कतर ने युद्ध विराम को लेकर मध्यस्थता से खुद को अलग कर लिया है। इससे युद्धविराम की उम्मीदों को झटका लगा है। कतर ने शनिवार को कहा कि वह गाजा में संघर्षविराम समझौते पर प्रगति न होने के कारण हमास और इजराइल के बीच मध्यस्थता के अपने महत्वपूर्ण प्रयासों को समाप्त कर रहा है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कतर में रह रहे हमास के शेष नेतृत्व को वहां से जाना होगा या वे कहां जाएंगे।

उत्तरी गाजा के जबालिया में एक घर पर इजरायली हमले में 30 से अधिक लोग मारे गए। फ़िलिस्तीनी फ़ोटो पत्रकार उमर अल क़त्ता द्वारा कैप्चर की गई फ़ुटेज में एक घर पर हमले के बाद का दृश्य दिखाया गया है। डब्ल्यूएएफए के अनुसार, हमले में कम से कम 33 लोग मारे गए, जिनमें 13 बच्चे भी शामिल थे। इज़राइल रक्षा बलों ने कहा कि वह गाजा में हमास के ठिकानों पर हमला जारी रखे हुए है। इधर कतर ने कहा है कि उसने गाजा में सीजफायर और इजरायली बंधकों की रिहाई के लिए चल रही बातचीत में मिडिएटर की भूमिका से हटने का फैसला किया है। 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री Netanyahu ने हिज्बुल्ला पर पेजर, वॉकी-टॉकी हमलों में इजराइल की भूमिका स्वीकार की

यह नया हमला ऐसे समय में हुआ है, जब कतर ने युद्ध विराम को लेकर मध्यस्थता से खुद को अलग कर लिया है। इससे युद्धविराम की उम्मीदों को झटका लगा है। कतर ने शनिवार को कहा कि वह गाजा में संघर्षविराम समझौते पर प्रगति न होने के कारण हमास और इजराइल के बीच मध्यस्थता के अपने महत्वपूर्ण प्रयासों को समाप्त कर रहा है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कतर में रह रहे हमास के शेष नेतृत्व को वहां से जाना होगा या वे कहां जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Trump की हत्या की साजिश के आरोपी को इजराइली पर्यटकों को भी निशाना बनाने का दिया था जिम्मा: अधिकारी

सूत्र ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप, हमास का राजनीतिक कार्यालय अब कतर में अपना उद्देश्य पूरा नहीं कर रहा है। संघर्ष विराम समझौते पर प्रगति नहीं होने की हताशा बढ़ने के बाद यह घोषणा की गई। एक राजनयिक सूत्र ने बताया कि इस निर्णय के बाद इजराइल और हमास के साथ-साथ अमेरिका को भी सूचित कर दिया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़