न्यूजीलैंड के दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे प्रिंस विलियम, शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न के साथ बृहस्पतिवार सुबह ऑकलैंड में ‘एंजैक दिवस’ पर आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुए। इस दौरान विलियम ने अपनी दादी एवं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
वेलिंगटन। ब्रिटेन के प्रिंस विलियम युद्धकाल में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने और पिछले महीने क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में हुए हमलों के पीड़ितों से मिलने बृहस्पतिवार को दो दिवसीय यात्रा पर न्यूजीलैंड पहुंचे।
Britain's Prince William and New Zealand Prime Minister @jacindaardern attend the #AnzacDay service at the Auckland War Memorial Museum https://t.co/qg2bexxJku
— AFP news agency (@AFP) April 25, 2019
📷 Fiona Goodall pic.twitter.com/zd0gWnmAx0
ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न के साथ बृहस्पतिवार सुबह ऑकलैंड में ‘एंजैक दिवस’ पर आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुए। इस दौरान विलियम ने अपनी दादी एवं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इसे भी पढ़ें: ईरान ने तालिबान के साथ अमेरिकी वार्ता की निंदा की
अमेरिका के ‘मेमोरियल दिवस’ की तरह ही न्यूजीलैंड में ‘एंजैक दिवस’ पर छुट्टी होती है। विलियम बृहस्पतिवार दोपहर बाद क्राइस्टचर्च के लिए रवाना होंगे, जहां 15 मार्च को दो मस्जिदों पर हुए हमले में 50 लोगों की मौत हो गई थी। वह शुक्रवार को इन दोनों मस्जिदों में जाएंगे।
अन्य न्यूज़