सऊदी अरब के शहजादे ने दोहरे टैंकर हमले के लिए ईरान को दोषी ठहराया

prince-of-saudi-arabia-blames-iran-for-double-tanker-attack
[email protected] । Jun 16 2019 3:49PM

साक्षात्कार में मोहम्मद बिन सलमान ने कहा है ‘‘ईरानी शासन ने तेहरान में बतौर अतिथि जापान के प्रधानमंत्री की मौजूदगी को कोई सम्मान नहीं दिया और उनके (कूटनीतिक) प्रयासों के जवाब में दो टैंकरों पर हमला किया। इनमें से एक टैंकर जापानी था।’

रियाद। सऊदी अरब के शाह के उत्तराधिकारी (वलीअहद) शहजादे मोहम्मद बिन सलमान ने ओमान की खाड़ी में तेल टैंकरों पर हुए दोहरे हमले के लिए चिरप्रतिद्वन्द्वी ईरान को दोषी ठहराया है। रविवार को अरबी भाषा के दैनिक अखबार ‘‘अशरक अल वुस्त’’ में मोहम्मद बिन सलमान का एक साक्षात्कार प्रकाशित हुआ है। इस साक्षात्कार में बृहस्पतिवार को ओमान की खाड़ी में तेल टैंकरों पर हुए हमले का जिक्र है।

इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब ने यमन विद्रोहियों के 5 ड्रोन विमानों को किया नष्ट

साक्षात्कार में मोहम्मद बिन सलमान ने कहा है ‘‘ईरानी शासन ने तेहरान में बतौर अतिथि जापान के प्रधानमंत्री की मौजूदगी को कोई सम्मान नहीं दिया और उनके (कूटनीतिक) प्रयासों के जवाब में दो टैंकरों पर हमला किया। इनमें से एक टैंकर जापानी था।’ ईरान ने तेल टैंकरों पर हमले में किसी तरह की संलिप्तता से इंकार किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़