प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक जताया
भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में नकासोने ने बहुमूल्य योगदान दिया था। उन्हें ऐसे व्यक्ति के रूप में जाना जाएगा जिसने आधुनिक भारत-जापान मित्रता का निर्माण किया।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री यासुहिरो नकासोने के निधन पर शोक जताया और उन्हें आधुनिक दौर की भारत-जापान मित्रता का शिल्पी करार दिया। नकासोने का शुक्रवार को 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया। मोदी ने ट्विटर पर जापानी भाषा में लिखा कि मैं जापान के पूर्व प्रधानमंत्री यासुहिरो नकासोने के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
日本の優れたステイツマン、中曽根康弘元首相のご逝去に対し哀悼の意を表します。
23年振りの訪印し、中曽根元総理は長きにわたり途絶していた二国間交流を復活に導かれたこと、記憶に刻まれることでしょう。— Narendra Modi (@narendramodi) November 29, 2019Mr. Yasuhiro Nakasone’s contribution to the enrichment of our bilateral relations is valuable.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 29, 2019
He will be remembered as an architect of the contemporary India Japan friendship.
इसे भी पढ़ें: गोटबाया राजपक्षे ने प्रधानमंत्री मोदी को श्रीलंका आने का न्योता दिया
भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में नकासोने ने बहुमूल्य योगदान दिया था। उन्हें ऐसे व्यक्ति के रूप में जाना जाएगा जिसने आधुनिक भारत-जापान मित्रता का निर्माण किया। नकासोने नवंबर 1982 से 1987 तक प्रधानमंत्री रहे और जापान की अखंडता के लिए काम किया।
अन्य न्यूज़