इमरान खान का ने कहा, ''पाकिस्तान दिवस'' पर पीएम मोदी ने दी बधाई

prime-minister-modi-bestowed-on-imran-khan-on-pakistan-national-day
[email protected] । Mar 23 2019 1:59PM

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर मोदी के संदेश का स्वागत किया और कहा कि कश्मीर सहित सभी मुद्दों के समाधान के लिये दोनों देशों के बीच व्यापक बातचीत शुरू करने का वक्त आ गया है।

नयी दिल्ली/इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को संदेश भेजकर पाक प्रधानमंत्री इमरान खान एवं वहां के लोगों को शुभकामनाएं दीं और आतंक मुक्त दक्षिण एशिया के महत्व को रेखांकित किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। अपने संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि समय आ गया है कि उपमहाद्वीप के लोग आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण में लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण, प्रगतिशील और समृद्ध क्षेत्र के लिये मिलकर काम करें। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर मोदी के संदेश का स्वागत किया और कहा कि कश्मीर सहित सभी मुद्दों के समाधान के लिये दोनों देशों के बीच व्यापक बातचीत शुरू करने का वक्त आ गया है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी राष्ट्रीय दिवस पर क्यों दी थी मोदी ने इमरानको शुभकामना, बताये PMO-कांग्रेस

खान ने ट्वीट किया, ‘‘मैं हमारी अवाम के लिये प्रधानमंत्री मोदी के संदेश का स्वागत करता हूं। हम पाकिस्तान दिवस मना रहे हैं ऐसे में मेरा मानना है कि सभी मुद्दों खासकर कश्मीर के केंद्रीय मुद्दे को सुलझाने एवं उनके समाधान के लिये भारत के साथ व्यापक बातचीत शुरू करने तथा पूरी अवाम की खुशहाली एवं शांति पर आधारित एक नये संबंध की शुरुआत का वक्त आ गया है।’’

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में ''जिहादी संगठनों और जिहादी संस्कृति'' के लिए कोई जगह नहीं- इमरान खान

मोदी का यह संदेश पुलवामा हमले के बाद परमाणु संपन्न दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों में आये जबरदस्त तनाव के बीच आया है। पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ठिकाने पर हवाई कार्रवाई की थी।

उल्लेखनीय है कि भारत ने शुक्रवार को यहां नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में देश के राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का बहिष्कार किया था। भारत ने कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर से कई अलगाववादी नेताओं को आमंत्रित किये जाने पर विरोध भी जताया था। इमरान खान ने भी प्रधानमंत्री मोदी के संदेश पर ट्वीट किया। खान ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी का संदेश मिला, जिसमें लिखा है : मैं पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर देश की जनता और बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। यह वक्त है जब उपमहाद्वीप के लोग आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण में लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण, प्रगतिशील और समृद्ध क्षेत्र के लिये मिलकर काम करें।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़